कानपुर से लखनऊ जा रही लखनऊ दो गायब युवतियों को पुलिस ने बरेली से बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां फीनिक्स मॉल में मिली हैं. पुलिस दोनों युवतियों को लेकर इज्जत नगर थाने पहुंच चुकी है. इसके बाद उन्हें पुलिस वापस लखनऊ ला रही है. इसके बाद पुलिस उनसे पूछताछ करेगी, ताकि पता चल सके कि वास्तव में उनके साथ क्या हुआ था.
कानपुर से लखनऊ पहुंचने की बजाय वे बरेली कैसे पहुंच गईं. साथ ही वह फीनिक्स प्लाजा में क्या कर रहीं थीं. उनका मोबाइल उन्नाव में बंद हो गया था और इसके बाद क्या हुआ. इस सवालों के जवाब लड़कियों से पूछताछ के बाद ही मिल सकेंगे.
कानपुर से यूपी रोडवेज की बस में सवार होकर लखनऊ वापस आ रही दो लड़कियों के रास्ते से गायब होने के बाद हड़कंप मच गया था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में मिसिंग रिपोर्ट लिखाई है. इसके बाद से पुलिस की कई टीमें लगाकर लड़कियों की तलाश में लगी हुई थीं.
पिता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़कियां लखनऊ के कृष्णानगर की रहने वाली हैं. लड़कियों के पिता प्रीतपाल सिंह ने बताया कि दोनों बहनें अपनी मुंहबोली बहन के घर नानक देव के जन्मदिन पाठ में शामिल होने के लिए 8 नवंबर को लखनऊ से कानपुर गईं थीं. इसके बाद नौ नवंबर की शाम करीब चार बजे दोनों कानपुर से लखनऊ के लिए निकली थीं.
दोनों ने वॉट्सऐप पर बस में बैठने के बाद का वीडियो भी भेज दिया था. इसके बाद शाम करीब 5.30 बजे के बाद से दोनों का मोबाइल बंद हो गया. इसके बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका. पुलिस ने गुरुवार 10 नवंबर को दोनों की गुमशुदगी की शिकायत लेने के साथ ही पुलिस की टीमें बनाकर लड़कियों की तलाश शुरू कर दी थी.