scorecardresearch
 

गोवा पुलिस ने किया अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गैंग का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

गोवा पुलिस ने अवैध भर्ती एजेंसी चलाने और महिलाओं को मस्कट तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने कार्रवाई की, जिससे 11 अन्य महिलाओं के मस्कट में फंसे होने की जानकारी मिली. आरोपी अवैध रूप से एक ओवरसीज भर्ती एजेंसी चला रहे थे.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

गोवा पुलिस ने सोमवार को एक अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. इन पर अवैध भर्ती एजेंसी चलाने और महिलाओं को मस्कट तस्करी करने का आरोप है. पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़िता की शिकायत के बाद की.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) राहुल गुप्ता ने बताया कि पीड़ित महिला ने मस्कट से लौटने के बाद पुलिस से संपर्क किया. उसने आरोप लगाया कि उसे घर में काम दिलाने का वादा कर अवैध तरीके से मस्कट भेजा गया था. वहां उसके साथ यौन शोषण और भूख से तड़पाए जाने की घटना हुई. 

अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर सैयद अब्दुल्ला शेख और मस्तान खान नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये दोनों अवैध रूप से एक ओवरसीज भर्ती एजेंसी चला रहे थे.

पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि मस्कट में देश के विभिन्न हिस्सों से 11 और महिलाएं भी फंसी हुई हैं. उन्हें अलग-अलग राज्यों में काम कर रहे अवैध भर्ती एजेंटों द्वारा भेजा गया है. 

पुलिस ने सैयद अब्दुल्ला शेख और मस्तान खान को अरेस्ट किया

Advertisement

इस मामले पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और डीजीपी आलोक कुमार के निर्देश पर गोवा पुलिस ने ओवरसीज भर्ती एजेंसियों की सत्यता जांचने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो ऐसे एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं.

बता दें, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नेपाल से सटे रूपईडीहा इलाके में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने मानव तस्करी रोधी इकाई के साथ मिलकर नेपाली मूल की दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया था. इनके चंगुल से 13 वर्षीय एक नेपाली लड़की को मुक्त कराया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement