scorecardresearch
 

Kanpur : चिड़ियाघर में चोरी, 6 लाख रुपये से भरी 200 किलो वजनी तिजोरी गायब

कानपुर के चिड़ियाघर में चोरी हुई है. चोरों ने 6 लाख रुपये और कुछ जरूरी कागजातों से भरी 200 किलो वजनी तिजोरी चोरी की है. चिड़ियाघर के अधिकारी दिलीप गुप्ता का कहना है चोरी करने वालों ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ा दिया था और उसकी चिप भी निकालकर अपने साथ ले गए हैं.

Advertisement
X
कानपुर का चिड़ियाघर.
कानपुर का चिड़ियाघर.

यूपी (Uttar Pradesh) के कानपुर स्थित चिड़ियाघर (Kanpur Biological Park) चोरी हुई है. चोरी वहां रखी 200 किलो वजनी तिजोरी की हुई, जिसमें 6 लाख रुपये मौजूद थे. साथ ही तिजोरी में कुछ जरूरी कागजात भी मौजूद हैं.

Advertisement

हैरानी इस बात की हो रही है कि चिड़ियाघर जैसी जगह से इतनी भारी तिजोरी हो गई और किसी को खबर तक नहीं लगी. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस चोरी में चिड़ियाघर में काम करने वाले किसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है.

दरअसल, शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात कानपुर के चिड़ियाघर में चोरी हुई है. चोरों ने 6 लाख रुपये और कुछ जरूरी कागजातों से भरी 200 किलो की तिजोरी चोरी की है. चिड़ियाघर के अधिकारी दिलीप गुप्ता का कहना है चोरी करने वालों ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ा दिया था और उसकी चिप भी निकालकर अपने साथ ले गए हैं.

सड़क के रास्ता छोड़, जंगल की ओर भागे

चिड़ियाघर में चोरी की खबर  सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि चिड़ियाघर के अधिकारी के मुताबिक, तिजोरी चोरी करने के बाद चोर सड़क की और नहीं भागे हैं बल्कि जंगल में मौजूद झील की ओर गए.

Advertisement

नवाबगंज के एसीपी अकबर खान का कहना है चिड़ियाघर प्रशासन की तरफ से मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. संभावना है कि चोरों ने तिजोरी शायद झील में फेंकी हो या फिर जंगल के अंदर ले गए हों. हमें शक है कि चिड़ियाघर का ही कोई व्यक्ति चोरी की इस घटना में शामिल हो सकता है. हमारी तलाश जारी है.

घटना के बाद जानवरों की सुरक्षा को लेकर सवाल

इस घटना के बाद से चिड़ियाघर में मौजूद जानवरों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. लाखों रुपयों से भरी 200 किलो वजनी तिजोरी होने के बाद से अधिकारी-कर्मचारियों के हाथ-पैर फूले हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement
Advertisement