scorecardresearch
 

Muzaffarpur: तीन साल से चल रहा था 'दोस्ताना', शादी करने के लिए घर से भागीं लड़कियां

कॉलेज में साथ पढ़ने वाली दो लड़कियां समलैंगिक विवाह की तैयारी कर रही थीं. शादी करने के लिए दोनों ही 6 अक्टूबर को घर से फरार हो गईं. परिजनों ने जब तलाश की, तो उनका कोई सुराग नहीं लग सका. थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों लड़कियों को दरभंगा से बरामद कर लिया.

Advertisement
X
दोनो लड़कियां समलैंगिक विवाह की तैयारी कर रही थीं (फोटो आजतक)
दोनो लड़कियां समलैंगिक विवाह की तैयारी कर रही थीं (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो लड़कियां करने वाली थीं समलैंगिक विवाह
  • कॉलेज में साथ पढ़ाई के दौरान हो गया एक दूसरे से प्यार
  • छह अक्टूबर को दोनों घर से हो गई थीं फरार

कॉलेज में साथ पढ़ने वाली दो लड़कियां समलैंगिक विवाह की तैयारी कर रही थीं. शादी करने के लिए दोनों ही 6 अक्टूबर को घर से फरार हो गईं. परिजनों ने जब तलाश की, तो उनका कोई सुराग नहीं लग सका. थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों लड़कियों को दरभंगा से बरामद कर लिया. पुलिस दोनों लड़कियों को थाने ले आई, जहां पूछताछ के दौरान दोनों लड़कियों ने शादी करने की बात कही. 

Advertisement


ये मामला मुजफ्फरपुर का है. यहां के एक कॉलेज से साथ में ग्रेजुएशन कर रहीं दो लड़कियां छह अक्टूबर को अचानक गायब हो गईं. लड़कियों के गायब होने के बाद परिजन परेशान थे. दोनों की तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पा रहा था. 

दो लड़कियां 6 अक्टूबर को अचानक गायब हो गईं

इसके बाद दोनों लड़कियों के घरवालों ने थाना सदर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए दोनों लड़कियों को दरभंगा से हिरासत में ले लिया और दोनों को थाने ले आई. 

एक-दूसरे से बेहद प्रेम करती हैं

पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों लड़कियों ने बताया कि वे एक दूसरे से बेहद प्रेम करती हैं. उनका ये प्रेम प्रसंग पिछले तीन साल से चल रहा है. वे दोनों एक दूसरे से शादी कर, पति पत्नी की तरह एक साथ रहना चाहती हैं. लड़कियों ने बताया कि घरवाले हमारे विरोध में हैं, इसलिए हम कोर्ट मैरिज करेंगे. वहीं इस मामले में सदर थाने की एसआई प्रतिमा कुमारी ने बताया कि दोनों लड़कियां बालिग हैं. उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है. घर से फॉर्म भरने का बहाना बनाकर निकली थीं और गायब हो गईं. पुलिस ने दोनों के घरवालों को सूचना दे दी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement