scorecardresearch
 

झारखंड में पांच-पांच लाख रुपये के इनामी दो माओवादी गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे चलाया अभियान

झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने ‘ऑपरेशन डबल बुल’ चलाकर दो माओवादियों को पकड़ लिया है. उनके पास से गोदा बारूद भी पुलिस (Police) को मिला है. पुलिस के अनुसार, दोनों पर पांच पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

Advertisement
X
झारखंड में पांच पांच लाख रुपये के इनामी दो माओवादी गिरफ्तार. (Symbolic image)
झारखंड में पांच पांच लाख रुपये के इनामी दो माओवादी गिरफ्तार. (Symbolic image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन डबल बुल’
  • पुलिस ने हथियार, गोला बारूद भी किया बरामद

झारखंड के रांची (Jharkhand Ranchi) में पुलिस (Police) ने ‘ऑपरेशन डबल बुल’ चलाकर दो माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया. इन दो कट्टर माओवादियों के सिर पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया था. इनको पकड़ने के लिए पुलिस ने ‘ऑपरेशन डबल बुल’ चला रखा था.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक (संचालन) अमोल वी होमकर ने कहा कि माओवादियों की पहचान सुदर्शन भुइयां उर्फ ​​नंद किशोर भारती और बालक गंझू के रूप में हुई है. होमकर ने कहा कि दोनों भाकपा (माओवादी) के उप-क्षेत्रीय कमांडर थे. 57 मामलों में वांछित भुइयां को पलामू जिले के सिल्दलिया से गिरफ्तार किया गया था, जबकि 25 मामलों में वांछित गंझू को शुक्रवार को लातेहार जिले के देवबर इलाके से गिरफ्तार किया गया था.

अब तक 11 माओवादियों को किया गया गिरफ्तार

शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आठ फरवरी से शुरू हुए माओवादी विरोधी अभियान के दौरान अब तक 11 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक माओवादी मारा गया है. ऑपरेशन के दौरान हथियार और गोला-बारूद के कैशे भी बरामद किए गए हैं.बिहार और झारखंड में 25 मामलों में वांछित प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के विशेष क्षेत्र समिति (एसएसी) के सदस्य उमेश यादव उर्फ ​​विमल यादव ने शुक्रवार को सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

Advertisement
Advertisement