scorecardresearch
 

UK: कार में लगी थी सीक्रेट डिवाइस, ऑन ड्यूटी संबंध बनाते पकड़े गए 2 पुलिसकर्मी

ड्यूटी पर रहते हुए पैटन और एडवर्ड अपनी पुलिस कार में यौन संबंध बना रहे थे. इसी दौरान उन्हें मदद के लिए अर्जेंट कॉल आई. लेकिन अस्पताल और चोरी को लेकर आई कॉल को दोनों ने नजरअंदाज कर दिया. रिपोर्ट में बताया गया कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दोनों यौन संबंध बनाने में व्यस्त थे.  

Advertisement
X
सांकेतिक फ़ोटो- गेटी
सांकेतिक फ़ोटो- गेटी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोनों पुलिस ऑफिसर पर जांच के बाद एक्शन
  • दोनों ने दिया इस्तीफा, पहले भी लगे थे आरोप

ब्रिटेन में दो पुलिस ऑफिसर्स पर ड्यूटी के वक्त कार में संबंध बनाने का आरोप लगा. जिसके बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई. जांच के लिए बिठाए गए पैनल में महिला और पुरुष पुलिस ऑफिसर्स दोनों दोषी पाए गए. दोनों साथ में ड्यूटी पर तैनात थे. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

Advertisement

'द सन यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, Surrey Police की ऑफिसर रिचर्ड पैटन (Richard Paton) और उसका प्रेमी एडवर्ड (Sgt Molly Edwards) दोनों एक साथ ड्यूटी पर तैनात थे. इस बीच उन्हें दो कॉल (PCR Call) आईं. एक कॉल चोरी की और दूसरी अस्पताल से थी. लेकिन दोनों ऑफिसर ने कोई रिस्पॉन्स नहीं किया. 

इन पुलिसकर्मियों के बॉस को पहले से शक हो गया था इनके बीच अफेयर चल रहा है. इसकी वजह से पुलिसकर्मियों की गाड़ी में एक सीक्रेट डिवाइस लगा दी गई थी जिसमें इनकी हरकत रिकॉर्ड हो गई.

दरअसल, ड्यूटी पर रहते हुए पैटन और एडवर्ड अपनी पुलिस कार में संबंध बना रहे थे. इसी दौरान उन्हें मदद के लिए अर्जेंट कॉल आई. लेकिन अस्पताल में पीड़ित की मदद और चोरी को लेकर आई कॉल को दोनों ने नजरअंदाज कर दिया. रिपोर्ट में बताया गया कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दोनों संबंध बनाने में व्यस्त थे.  

Advertisement

पब्लिक प्लेस में पुलिस की कार में ऑफिसर्स द्वारा संबंध बनाने के आरोप में दोनों पर विभागीय जांच शुरू हुई. जांच में ऑन ड्यूटी सरकारी गाड़ी में संबंध बनाने का आरोप सच साबित हुआ. जांच पैनल ने पाया कि संबंध बनाने के दौरान दोनों की बातें रिकॉर्ड हो गईं थीं. जिसमें वो आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते पाए गए. 

जांच के बाद पैटन और एडवर्ड दोनों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, ये कोई पहला मौका नहीं था, जब ऑफिसर दंपति के खिलाफ कोई केस आया हो. इसके पहले दोनों पर अमर्यादित टिप्पणी, गैर जिम्मेदार व्यवहार जैसे आरोप लग चुके हैं. 

Advertisement
Advertisement