
बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले 70 साल के बुजुर्ग सर्राफा कारोबारी से बदमाशों ने चेन खींच ली. विरोध करने पर बदमाश गोली मारकर फरार हो गए. इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने पहुंचे स्थानीय मिठाई दुकानदार को भी बदमाशों ने जांघ में गोली मार दी. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उधर, इलाज के लिए घायल को शहर के प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया है. उनकी हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है.
घटना पुपरी थाना इलाके की है. जहां नागेश्वर नाथ मंदिर चौक के पास अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले मिठाई दुकानदार दीपक कुमार और ज्वेलरी दुकान के प्रोपराइटर लक्ष्मी शाह से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुरेश शाह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं, लोगों की भीड़ बढ़ने पर 4 से 5 राउंड हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए पुपरी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. वहीं, आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है जहां से भागते हुए अपराधियों की तस्वीर पुलिस के हाथ लग चुकी है.
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने फोन पर हुई बातचीत में बताया, जल्द ही अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है.
उधर घटना के बाद व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है और इसके विरोध में पुपरी बाज़ार बंद करा कर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर जल्द दोषियों को गिरफ़्तार नहीं किया गया तो बाज़ार अनिश्चितकाल के लिए बंद कर प्रदर्शन करेंगे.
वहीं, सर्जन वरुण कुमार ने बताया कि कारोबारी हार्ट के मरीज़ हैं. हालांकि, गोली तो निकाल दी गई है. इस दौरान कार्डिएक अटैक भी आया, इसलिए अभी वेंटिलेटर पर रखा गया है. दूसरी ओर, बीच बचाव करने गए जख्मी मिठाई व्यवसायी ने बताया कि चेन छीनते देख वह बदमाशों की तरफ बढ़े तो उनकी जांघ में भी गोली मार दी गई.