बिहार के समस्तीपुर में अवैध संबंध को लेकर हुई मारपीट के बाद दो लोगों की हत्या कर दी गई. घटना हसनपुर की है, जहां प्रतिशोध में हुई इस घटना में दोनों तरफ के एक-एक व्यक्ति की जान चली गई. यह पूरा विवाद पत्नी को भगाने और अवैध संबंध को लेकर था.
इस बीच एक पक्ष के लोगों के द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि जिले के हसनपुर परिदह गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई थी.
इसमें एक पक्ष से जीतन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसे परिजनों ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हत्या से गुस्साए परिजनों ने घटना को अंजाम देने वाले कारी यादव को ढूंढना शुरू कर दिया, जिसके बाद वो गन्ने के खेत में छुपा हुआ मिला.
मृतक के परिजनों ने कारी यादव पर हमला कर दिया और उसे बेरहमी से पीट दिया. किसी ने इस पिटाई का वीडियो बना लिया जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बाद में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल कारी यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
इसके बाद उसे डॉक्टरों ने इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही कारी यादव की मौत हो गई. इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत का है और तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
पत्नी को लेकर था विवाद
इस घटना को लेकर रोसड़ा के डीएसपी सहियार अख्तर ने बताया कि जितेन्द्र यादव और कारी यादव के बीच 15 साल पहले से पत्नी को लेकर विवाद चला आ रहा था.
जितेन्द्र यादव कारी यादव की पत्नी को लेकर लापता हो गया था. इसको लेकर कारी यादव ने थाने में अपनी पत्नी के अपहरण की शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद था.
ये भी पढ़ें: