scorecardresearch
 

केरल में महिला की हत्या के बाद व्यक्ति ने की खुदकुशी, लॉज में मिला दोनों का शव

केरल के तिरुवनंतपुरम के थंपनूर के एक लॉज में दो लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. मृतकों की पहचान कुमार (53) और आशा (42) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों शनिवार को लॉज में रहने के लिए आए थे, लेकिन रविवार सुबह उन दोनों का शव बरामद हुआ है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

केरल के तिरुवनंतपुरम के थंपनूर के एक लॉज में दो लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. मृतकों की पहचान कुमार (53) और आशा (42) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों शनिवार को लॉज में रहने के लिए आए थे, लेकिन रविवार सुबह उन दोनों का शव बरामद हुआ है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुमार और आशा विलापिलसाला के रहने वाले थे. आशंका जताई जा रही है कि कुमार ने आशा की हत्या करने के बाद खुदकुशी की है. वो कलाई काटने के बाद कमरे में लटका हुआ मिला, जबकि महिला का शव उसके पास में पड़ा मिला. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है.

प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोनों मृतक एक-दूसरे के पड़ोसी थे. कुमार ने दो दिन पहले लॉज में एक कमरा किराए पर लिया था. आशा अगले दिन उसके कमरे में पहुंची. पिछले दिन से दोनों को बाहर नहीं देखा गया. कुछ गड़बड़ होने का संदेह होने पर लॉज के कर्मचारियों ने रविवार सुबह दरवाजा तोड़ा, तो दोनों को मृत पाया.

पिछले इसी तरह का एक मामला केरल कोल्लम जिले में सामने आया था. यहां एक शख्स ने पहले धारदार हथियार से एक महिला की हत्या कर दी, फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था. यह घटना पुथूर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले वल्लभंकरा इलाके में हुई थी. इससे इलाके में सनसनी फैल गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृतक पुरुष और महिला कुछ समय से एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे. लेकिन अचानक ना जाने ऐसा क्या हुआ कि उस शख्स ने महिला का मर्डर कर दिया और खुद भी जान दे दी. पुलिस ने बताया था कि दोनों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए कोट्टाराक्कारा के तालुक अस्पताल में भेजा था.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement