scorecardresearch
 

बंगालः बीजेपी नेता की हत्या के आरोप में 2 गिरफ्तार, आपसी रंजिश का अनुमान

बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया कि मनीष शुक्ला के परिवार की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मनीष वर्मा ने बताया, 'FIR में 7 लोगों के नाम हैं, और जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनका नाम भी उसमें है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.'

Advertisement
X
बीजेपी नेता की हत्या के आरोप में 2 गिरफ्तार
बीजेपी नेता की हत्या के आरोप में 2 गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी नेता की हत्या के आरोप में 2 गिरफ्तार
  • CBI जांच को परिजनों ने राज्यपाल से अपील की
  • अभी सीआईडी कर रही है मामले में छानबीन

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मनीष शुक्ला की हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

बीजेपी नेती मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में खुर्रम और गुलाब शेख को गिरफ्तार किया गया है. खुर्रम का आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है. गुलाब शेख और खुर्रम मनीष शुक्ला को पिछले कुछ दिनों से जानते थे.

बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया कि मनीष शुक्ला के परिवार की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मनीष वर्मा ने बताया, 'FIR में 7 लोगों के नाम हैं, और जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनका नाम भी उसमें है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.'

पुलिस का दावा है मुमकिन है कि आपसी रंजिश हो जिसके चलते मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या की गई हो. फिलहाल मामले में जांच पड़ताल जारी है. टीएमसी के मंत्री ने दावा किया था कि मनीष शुक्ला की बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गोली मारकर हत्या की है. 

Advertisement

बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है ताकि पता लगाया जा सके कि इसके पीछे की वजह क्या है. पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या इसके पीछे राजनीतिक वजह है या कोई लेनदेन का मामला जुड़ा हुआ है. अभी सीआईडी मामले की जांच कर रही है, लेकिन परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. परिजनों ने इस सिलसिले में राज्यपाल से भी अपील की है.

 

मनीष शुक्ला के पिता सीएम शुक्ला ने कहा, 'हमने राज्यपाल से सीबीआई जांच की अपील की है क्योंकि यह साफ है कि यह हत्या है. मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है. मुझे टीएमसी सरकार से कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.'

(दीपक देबनाथ के इनपुट के साथ)


 

Advertisement
Advertisement