scorecardresearch
 

घर पर हमला कर सगी बहनों के अपहरण की कोशिश, एनकाउंटर के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के शिवपुरी गांव में एक घर पर हमला करके सगी बहनों के अपहरण की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने धर दबोचा, जबकि मुख्य आरोपी अभी तक फरार है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के शिवपुरी गांव में हुई सनसनीखेज वारदात.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के शिवपुरी गांव में हुई सनसनीखेज वारदात.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के शिवपुरी गांव में एक घर पर हमला करके सगी बहनों के अपहरण की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने धर दबोचा, जबकि मुख्य आरोपी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सतपाल अंतिल ने बताया कि रविवार सुबह मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों की पहचान महफूज और भूरा खां के रूप में हुई है. तीसरे और मुख्य आरोपी का नाम मुस्लिम है. महफूज के पैर में गोली लगी है. वो अस्पताल में है.

पुलिस के मुताबिक, 26-27 जून की रात करीब 3 बजे कुछ आरोपियों ने जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव में एक घर पर हमला किया. घर के मालिक की दो बेटियों का अपहरण करने की कोशिश की. परिवार के सदस्यों ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.

इस फायरिंग में घर के मालिक, उनकी पत्नी और बेटा बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद परिजनों की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई. रविवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी भदासना से गुजर रहे हैं. 

Advertisement

इसके बाद पुलिस की एक टीम ने सिरसखेड़ा रोड पर भदासना अड्डे के पास घेराबंदी कर दी. पुलिस को देखकर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गया. उसका दूसरा साथी पकड़ा गया. लेकिन तीसरे का पता नहीं चला है.

एसएसपी ने बताया कि महफूज रामपुर जिले के सैफनी का रहने वाला है, जबकि दूसरा साथी भूरा खां बिलारी का रहने वाला है. दोनों बदमाश मुख्य आरोपी के साथी हैं, जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम है. बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा बरामद हुआ है. शुक्रवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी के घर को बुलडोजर से ढहा दिया था. इस घटना के बाद शिवपुरी गांव में प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) और स्थानीय पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement