scorecardresearch
 

ओडिशा में मां-बेटे की हत्या के मामले में दो रिश्तेदार गिरफ्तार

ओडिशा में मां-बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित उसके दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक मृतक महिला को दो रिश्तेदारों के बीच अवैध संबंध की जानकारी हो गई थी और उसने हत्या की आरोपी महिला को उसके पति को सबकुछ बताने की धमकी दी थी. इसके बाद सभी ने मिलकर उस महिला और उसके बेटे की हत्या कर दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

ओडिशा के गंजम इलाके में मां-बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने अपने एक रिश्तेदार और उसके सात वर्षीय बेटे की  हत्या कर दी थी.

Advertisement

पुलिस ने 19 फरवरी को डी नीलाबेनी (28) और उनके बेटे डी रुशी के शव को चुडियालंजी गांव में उनके घर से बरामद किया था और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. बरहामपुर के एसपी सरवना विवेक एम ने कहा कि जब मां-बेटे की हत्या की गई तो महिला का पति घर पर नहीं था क्योंकि वह दुबई में था.

उन्होंने कहा, 'महिला और उसके बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी, आरोपियों को सोमवार को बेरहामपुर से गिरफ्तार किया गया.' एसपी ने कहा कि महिला सहित आरोपियों ने नीलाबेनी और रूशी की हत्या कर दी क्योंकि मृतक महिला को उनके अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था. 

एसपी ने कहा कि मृतक महिला ने आरोपी महिला के पति के सामने अवैध रिश्ते का खुलासा करने की चेतावनी दी थी जिसके बाद सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement


 

Live TV

Advertisement
Advertisement