यूपी के कानपुर में दो महिलाओं ने एक-दूसरे के पति पर रेप का आरोप लगाया है. दोनों महिलाएं पड़ोसी और एक ही जाति से ताल्लुक रखती हैं. दोनों के पति दूध का कारोबार करते हैं. पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है और पहले मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
48 घंटे बाद आरोपी की पत्नी थाने पहुंची
सचेंडी इलाके की रहने वाली एक महिला ने पड़ोस में रहने वाले एक शख्स पर रेप का आरोप लगाते हुए 18 फरवरी को थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. महिला का मेडिकल कराकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही थी तभी 48 घंटे बाद आरोपी की पत्नी थाने पहुंच गई. उसने रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पति पर रेप का आरोप लगाया और कार्रवाई करने की मांग की.
'एफआईआर नहीं लिखी गई तो आग लगा लूंगी'
उसने कहा अगर, एफआईआर नहीं लिखी गई तो आग लगा लूंगी. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने पहले मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों महिलाएं एक ही गांव और जाति से ताल्लुक रखती हैं. दोनों के पति दूध का कारोबार करते हैं. दोनों पड़ोसी भी हैं.
आरोपी की पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई
इस पूरे मामले में एसीपी पनकी निशांत शर्मा का कहना है कि 18 तारीख को सचेंडी में एक महिला ने पड़ोसी पर रेप करने का आरोप लगाया था. आज आरोपी की पत्नी ने पीड़ित महिला के पति पर रेप करने की एफआईआर दर्ज कराई है. उसको मेडिकल के लिए भेजा गया है. पुलिस इस मामले में दोनों परिवारों के बीच पुराना टकराव मान रही है, लेकिन मामला रेप जैसे संगीन अपराध का है तो गंभीरता से जांच में जुटी हुई है.