ब्रिटेन में एक 36 वर्षीय भारतीय रेस्टोरेंट मैनेजर की साइकिल से घर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. 14 फरवरी को विग्नेश पट्टाभिरामन दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के रीडिंग में भारतीय रेस्टोरेंट वेल में अपने कार्यस्थल से साइकिल से वापस आ रहे थे. रास्ते में कैडुगन प्लेस जंक्शन पर एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी. इसके तुरंत बाद उनको रॉयल बर्कशायर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया, जिसके बाद यूके पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
टेम्स वैली पुलिस की मेजर क्राइम यूनिट के वरिष्ठ जांच अधिकारी डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर स्टुअर्ट ब्रैंगविन ने कहा, "हमारी संवेदनाएं श्री विग्नेश पट्टाभिरामन के परिवार के साथ हैं. इस केस की जांच विशेष रूप से प्रशिक्षित अधिकारी कर रहे हैं. हम उनकी मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं. इस मामले में अब तक आठ गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि जिसके पास कोई जानकारी है, कृपया टेम्स वैली पुलिस से संपर्क करें''. इस केस के संबंध में एक 24 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो कि मुख्य आरोपी है. वहीं सात सह आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में हैं.
इस बीच विग्नेश पट्टाभिरामन के दोस्तों और परिजनों की पहल पर चलाए जा रहे एक चैरिटी अभियान के तहत करीब 40 लाख रुपए जुटा लिए गए हैं. ये पैसे मृतक की पत्नी राम्या पट्टाभिरामन की सहायता के लिए दिए जाएंगे. 'जस्ट गिविंग चैरिटी' अभियान के सोशल पेज पर लिखा गया है, ''विग्नेश वेल में एक मशहूर रेस्टोरेंट के मैनेजर थे. उन्होंने अपने काम में अपना दिल और आत्मा लगा दी थी. अपने असाधारण गर्मजोशी भरे स्वभाव, ग्राहक सेवा और कार्य नैतिकता के लिए पहचान अर्जित की थी. होटल उद्योग में एक वरिष्ठ प्रबंधन पद तक पहुंचने का उनका सपना पूरा हो गया था.''
आगे लिखा गया है, ''हयात रीजेंसी मेफेयर लंदन में एक रोमांचक अवसर उनका इंतजार कर रहा था. लेकिन इससे पहले ये दुखद हादसा हो गया. हम इस अकल्पनीय कठिन समय के दौरान विग्नेश के दुखी परिवार का समर्थन करने के लिए एकजुट हो रहे हैं. आपका योगदान उनके अंतिम संस्कार के खर्चों को पूरा करने और उनकी पत्नी को वित्तिय मदद पहुंचाने में सहायक होगा. इससे उनके परिवार के आर्थिक बोझ को कम करने में मदद मिलेगी. इसलिए सभी से विनम्र अपील है कि वो आगे बढ़कर इस अभियान में हिस्सा ले. विग्नेश के परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाने में हमारी मदद करें.''
यह भी पढ़ें: संदेशखाली की 'सीक्रेट फाइल' केंद्र सरकार के पास पहुंची, बहुत जल्द NIA देगी दस्तक, दर्ज करेगी FIR
बताते चलें कि विदेशी सरजमीं पर भारतियों के खिलाफ होने वाले वारदातों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में एक 41 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन की एक झगड़े के दौरान सिर पर चोट लगने से मौत हो गई थी. मृतक की पहचान विवेक चंदर तनेजा के रूप में हुई थी, जो कि वर्जीनिया में एक टेक कंपनी के मालिक थे. यह घटना 2 फरवरी को लगभग 2 बजे (अमेरिकी स्थानीय समय) वाशिंगटन शहर के एक रेस्टोरेंट के बाहर हुई. इस दौरान विवेक का एक शख्स के साथ बहस के बाद झगड़ा हो गया.सिर पर चोट लगने से वो बेहोश हो गए.
पुलिस के मुताबिक, विवेक चंदर तनेजा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां पांच दिन बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गई है, जिसमें हत्यारोपी दिखाई दे रहा है. हालांकि, आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने उसके सिर पर 20 लाख 75 हजार रुपए का इनाम रखा था. सीसीटीवी फुटेज मिली तस्वीर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही थी. पुलिस पहले इसे हादसा मानकर जांच कर रही थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आने के बाद इसे हत्या करार दे दिया गया. पुलिस ने इस केस में लोगों की मदद भी मांगी थी.