scorecardresearch
 

महज 44 सेकेंड में हुई उमेश पाल की हत्या, भतीजी के सामने दौड़ाकर बदमाशों ने मारी गोली

प्रयागराज शुक्रवार की रात गोलियों और बम के धमाके से दहल गया. बदमाशों ने राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके गनर की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की इस पूरी वारदात को सिर्फ 44 सेकेंड में अंजाम दिया गया. उमेश पाल को उसकी भतीजी के सामने गोली मारी गई थी.

Advertisement
X
सिर्फ 44 सेकेंड में उमेश पाल की हत्या
सिर्फ 44 सेकेंड में उमेश पाल की हत्या

यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार की रात को राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके गनर की बदमाशों ने गोली और बम मारकर हत्या कर दी. जांच के बाद सामने आया है कि हत्या की इस वारदात को सिर्फ 44 सेकेंड में अजाम दिया गया.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक बेखौफ अपराधियों में से एक बदमाश पहले दुकान में बैठ कर उमेश पाल का इंतजार कर रहा था. उमेश पाल के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी.

बैकअप प्लान के साथ आए थे बदमाश

इतना ही नहीं बदमाशों ने पहले से ही बैकअप प्लान भी तैयार कर रखा था. उमेश पाल पर हमला करने के लिए  बाइक और कार के साथ-साथ बदमाश पैदल भी आए थे. हमलावर कोर्ट से ही उनका पीछा कर रहे थे.

घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि हमले के बाद उमेश पाल को गोली लग गई जिसके बाद वो अपने घर की तरफ भागने लगे. इस पर बदमाशों ने तंग गली में घुसकर फायरिंग की.

उमेश पाल का गनर संदीप निषाद भी घायल होने के बाद गली में भागा जिसको निशाना बनाते हुए बदमाशों ने गली में बम मार दिया. संदीप घायल अवस्था में घर के बाहर गिर पड़ा. इस पूरे वारदात को महज 44 सेकेंड के अंदर अंजाम दिया गया.

Advertisement

हाल ही में उमेश पाल ने ज्वाइन किया था बीजेपी

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल ने हाल ही में बीजेपी की सदस्यता ली थी.  उमेश पाल सिंह की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल और सिद्धार्थ नाथ सिंह से नजदीकी संबंध थे. 

उमेश पाल की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. अब परिवार की शिकायत है कि जो नेता उमेश पाल से मिलने के लिए रोज आते थे वो दिखाई नहीं दे रहे हैं.

चाचा को आंखों के सामने मार दी गई गोली

उमेश पाल की भतीजी बिलखते हुए बताती है कि  गोली लगने के बाद जब चाचा भागे तो उन्हें दौड़ा कर गोली मारी गई. यह सब मेरी आंखों के सामने हुआ और हम चाचा को नहीं बचा पाए.

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद उनकी क्रेटा एसयूवी को धूमनगंज थाने में रखा गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार में 2 जगह गोली लगी थी. वहीं 4 जगह पर गोली के कार से छू कर निकलने के भी निशान हैं.

 

Advertisement
Advertisement