अंडरवर्ल्ड डॉन और भगौड़े दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर को ड्रग्स केस के सिलसिले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लेने से पहले इकबाल से एनसीबी ने कुछ पूछताछ भी की थी. पूछताछ के बाद उसे एनसीबी ने अपनी हिरासत में ले लिया. इकबाल तीन साल से ठाणे की एक जेल में बंद है.
इकबाल कासकर हमेशा से एजेंसियों और पुलिस के निशाने पर रहता है. उसका नाम ड्रग्स तस्करी में भी सामने आया है और इसी सिलसिले में उसे हिरासत में लिया गया है.
मुंबई की एनसीबी यूनिट एक इंटरस्टेट ड्रग्स तस्करी के मामले जांच कर रही थी, जिसमें इकबाल कासकर का नाम सामने आया. इकबाल कासकर जेल में बंद है और ड्रग्स तस्करी के मामले में एनसीबी को उससे पूछताछ करनी है, इसलिए एनसीबी ने उसके खिलाफ प्रोडक्शन वॉरंट जारी करवाकर उसे अपनी हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक, एनसीबी ने इकबाल कासकर को कस्टडी में ले लिया है और कोर्ट से भी उससे पूछताछ करने की परमिशन ले ली है. एनसीबी के मुताबिक, पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के दो लोगों को मुंबई से 8 करोड़ की चरस के साथ पकड़ा था. इसी केस में इकबाल कासकर का नाम भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को इकबाल को एनसीबी दफ्तर लाकर पूछताछ की जाएगी.
इकबाल कासकर एक्स्टॉर्शन के मामले में पिछले तीन साल से ठाणे की एक जेल में न्यायिक हिरासत में है.