scorecardresearch
 

उन्नाव केस: कुलदीप सेंगर को एक बार फिर बड़ी राहत, इतने दिन के लिए बढ़ी जमानत

उन्नाव रेप केस पीड़िता के पिता के मौत के मामले में जेल में बंद भाजपा से निष्कासित नेता कुलदीप सेंगर को एक बार फिर राहत मिली है. दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत 20 जनवरी तक बढ़ा दी. वो इस केस में 10 साल की सजा काट रहे हैं.

Advertisement
X
भाजपा से निष्कासित नेता कुलदीप सेंगर को एक बार फिर राहत मिली है.
भाजपा से निष्कासित नेता कुलदीप सेंगर को एक बार फिर राहत मिली है.

उन्नाव रेप केस पीड़िता के पिता के मौत के मामले में जेल में बंद भाजपा से निष्कासित नेता कुलदीप सेंगर को एक बार फिर राहत मिली है. दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत 20 जनवरी तक बढ़ा दी. वो इस केस में 10 साल की सजा काट रहे हैं. 

Advertisement

न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी ने चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत बढ़ाने की कुलदीप सेंगर की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि हाई कोर्ट की खंडपीठ ने उन्नाव रेप केस में उनकी सजा के अंतरिम निलंबन को भी एक महीने के लिए बढ़ा दिया है.

न्यायमूर्ति ओहरी ने कहा, "डिवीजन बेंच के 20 दिसंबर के आदेश के मद्देनजर अपीलकर्ता की सजा 20 जनवरी, 2025 तक निलंबित रहेगी, जिस दिन वो आत्मसमर्पण करेगा. इसके साथ ही आदेश संबंधित जेल अधीक्षक को भी सूचित किया जाना चाहिए."

न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह और अमित शर्मा की पीठ ने 20 दिसंबर को उन्नाव रेप केस की सुनवाई करते हुए कुलदीप सेंगर की अंतरिम जमानत 20 जनवरी तक बढ़ा दी थी. कोर्ट ने शर्तें भी लगाई हैं, जिसके तहत सेंगर एम्स के अलावा कहीं दूसरी जगह नहीं जा सकते.
 
एम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉक्टरों की एक टीम द्वारा सेंगर का मूल्यांकन करने के बाद आवश्यक शल्य चिकित्सा की गई थी. सेंगर की ओर से पेश वकील ने आगे के उपचार को सुनिश्चित करने के लिए जमानत पांच महीने तक बढ़ाने की मांग की थी. 

Advertisement

पिछली सुनवाई में उन्होंने कहा था, 'उनको ऐसी जगह पर रखा जाना चाहिए जहां कोई संक्रमण न हो. वरना वो अपनी दृष्टि खो सकते हैं.' इससे पहले 5 दिसंबर को कोर्ट ने उनकी सजा को 20 दिसंबर तक के लिए अंतरिम रूप से निलंबित करने का निर्देश दिया था. 

कोर्ट ने कुलदीप सेंगर को उनकी चिकित्सा स्थिति की व्यापक समीक्षा के लिए नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती करने का आदेश दिया था. 20 दिसंबर, 2019 को नाबालिग पीड़िता के साथ बलात्कार करने के आरोप में उनको आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. 

बताते चलें कि साल 2017 में नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया गया था. 13 मार्च, 2020 को कुलदीप सेंगर को ट्रायल कोर्ट ने बलात्कार पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement