यूपी के एटा जिले के अवागढ़ कस्बे (Avagarh town of Etah district) में 5 साल की मासूम की बदमाशों ने अगवा कर बेरहमी से हत्या कर दी. पैसों के लिए मासूम जियांशी को घर के बाहर से खेलते समय अगवा (Kidnapping) कर लिया गया, लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मासूम के हत्यारे गिरफ्त से बाहर हैं.
5 साल की मासूम जियांशी अब इस दुनिया में नहीं है. जियांशी अपने माता पिता की इकलौती लाड़ली बेटी थी. घर के बाहर खेलते हुए बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके एक घंटे बाद ही उसका शव कस्बे के बाहर रास्ते में पड़ा मिला. कहा जा रहा है कि बदमाशों ने फिरौती के लिए बच्ची का अपहरण किया था.
बच्ची के चेहरे पर मिले चोट के निशान
घटना के बाद से घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि जियांशी को पैसे के लिए अगवा किया गया, लेकिन बदमाशों ने रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी. मासूम बच्ची के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं.
घटना के बाद कस्बे में रोष का माहौल
जियांशी की मां ने बताया कि जियांशी बाहर खेलने के लिए जिद कर रही थी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि बाहर शैतान उसका इंतजार कर रहे हैं. जियांशी की मौत के बाद पूरे कस्बे में रोष का माहौल है. कस्बे का पूरा बाजार बंद है और उसके हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन और कैंडल मार्च किया जा रहा है. अभी तक पुलिस आरोपियों का कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है.
पुलिस को मिला एक CCTV फुटेज
बताया जा रहा है कि घटना से पहले बदमाशों ने घर के आसपास कई बार रेकी की थी. पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला है, जिसमें एक बिना नंबर की गाड़ी दिखाई दे रही है, जिसमें बच्ची को अगवा किया गया. 2 दिन बीत जाने के बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.