उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ टीम ने आगरा में एक एनकाउंटर के दौरान 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश विनय श्रोतिया उर्फ विनय शर्मा को ढेर कर दिया. पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी. लेकिन ये पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. मारा गया बदमाश इतना शातिर था कि किसी भी वारदात को अंजाम देने के बाद वो फौरन फरार हो जाता था.
सिकंदरा इलाके में मुठभेड़
यूपी एसटीएफ ने ये एनकाउंटर आगरा के थाना सिकन्दरा इलाके में किया. जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पचास हचार का इनामी बदमाश विनय श्रोतिया उर्फ विनय शर्मा आगरा के सिकन्दरा इलाके में देखा गया है. एसटीएफ की टीम अलर्ट हो गई और सिकन्दरा इलाके में विनय श्रोतिया उर्फ विनय शर्मा को घेर लिया.
#UPSTF
के द्वारा आगरा के सिकन्दरा थाना क्षेत्र में बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 50,000 का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी विनय श्रोतिया उर्फ विनय शर्मा की मृत्यु हो गई, मृतक पर हत्या के प्रयास और लूट जैसी गम्भीर घटनाओं के 43 से भी अधिक अभियोग पंजीकृत थे।@uppolice pic.twitter.com/BIOktkX8cL
— UPSTF (@uppstf) January 11, 2023
एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में मारा गया बदमाश
खुद को घिरता देख कुख्यात बदमाश विनय श्रोतिया उर्फ विनय शर्मा ने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में एसटीएफ की टीम ने भी गोलीबारी की. इस मुठभेड़ के दौरान 50,000 का इनामी और कुख्यात अपराधी विनय मारा गया. एसटीएफ ने उसके पास से एक देसी तमंचा और पिस्टल बरामद की है. उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
विनय के खिलाफ दर्ज हैं 40 से ज्यादा मामले
एसटीएफ अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कुख्यात अपराधी विनय उस इलाके में किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. मारे गए बदमाश के खिलाफ हत्या के प्रयास और लूट जैसे 43 से भी ज्यादा मामले पंजीकृत थे. यही वजह थी कि इस वॉन्टेड बदमाश की गिरफ्तारी पर पचास हजार का इनाम रखा गया था.