उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां यूपी पुलिस के एंटी रोमियो स्क्वॉड की एक महिला सिपाही के साथ भरे बाजार में एक युवक ने मारपीट की. इस दौरान महिला की सिपाही की वर्दी भी फट गई. आरोपी वहां युवक से आने-जाने वाली लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. महिला सिपाही ने उसे रोका तो उस लड़के ने सिपाही पर हमला कर दिया.
मामला अमरोहा के कोर्ट बाजार इलाके का है. अमरोहा के अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि कोतवाली अमरोहा नगर इलाके में एक शोहदा लड़कियों को देखकर अश्लील हरकतें कर रहा था. सड़क पर गाने गा रहा था. एंटी रोमियो स्क्वॉड की एक महिला सिपाही ने उसे ऐसा करने से मना किया. जिस पर आरोपी युवक भड़क गया और महिला के सिपाही के साथ मारपीट शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें-- पुलिस चौकी से चोरी हो गईं बंदूकें और कारतूस, मालखाने का ताला तोड़कर की गई वारदात
इस दौरान महिला सिपाही की वर्दी भी फट गई. ये मंजर देखकर वहां भीड़ जमा हो गया और इसी बीच पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 269, 270, 353, 332, 354 और 504, 506 तथा आपराधिक कानून 1932 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.
ज़रूर सुनें-- डेल्टा और डेल्टा प्लस वेरिएंट्स से कैसे निपटेगा भारत?
आरोपी का चालान करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. महिला की सिपाही के साथ मारपीट की यह घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.