scorecardresearch
 

यूपी: हवाला के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर तक पहुंचाता था पैसा, एटीएस ने ऐसे किया गिरफ्तार

हवाला के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर तक पैसे पहुंचाने वाले एक शख्स को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गोरखपुर का रहने वाला है. गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुटी है.

Advertisement
X
3 साल से हवाला रैकेट में शामिल था आरोपी (सांकेतिक तस्वीर)
3 साल से हवाला रैकेट में शामिल था आरोपी (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तानी हैंडलर को पहुंचाए जा रहे थे पैसे
  • 2018 में सरगना सहित 6 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने हवाला कारोबार के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर तक पैसा पहुंचाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी गोखपुर जिले का रहने वाला है. आरोपी का नाम अजय कुमार सिंह और वीके सिंह है.

Advertisement

आरोपी साल 2018 में गिरफ्तार किए गए मुशर्रफ के साथ मिलकर, फर्जी दस्तावेजों के जरिए पहले बैंक एकाउंट खुलवाता था. खातों में जमा हुई रकम को हवाला के जरिए पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स तक पहुंचाया जाता था. इस गैंग ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए 100 से ज्यादा खाते खोलकर रुपयों का लेनदेन किया है.

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक बैंक खातों की रकम निकालकर पहले दिल्ली पहुंचाई जाती फिर दिल्ली से हवाला के जरिए पाकिस्तान पैसे भेजे जाते थे. यूपी एटीएस ने ही 24 मार्च 2018 को इस गैंग के सरगना समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.

यूपी में 15 अगस्त से पहले धमाका करना चाहते थे आतंकी, पाकिस्तान से हो रहे थे हैंडल : ADG प्रशांत कुमार 

एटीएस ने आरोपियों के ठिकानों पर रेड डालकर कई बैंकों की चेक बुक और 46 रुपये नकद बरामद किया था. इन पैसों को पाकिस्तानी हैंडलर तक पहुंचाने की तैयारी चल रही थी. एटीएस ने इनके काले कारनामों को नाकाम कर दिया था. आरोपी अजय सिंह बीते 3 साल से हवाला के जरिए पैसे भेजने वाले गिरोह में शामिल था. 

एक्शन मोड में है यूपी एटीएस

यूपी एटीएस लगातार आपराधिक मंसूबों को नाकाम करने की कोशिशों में जुटी है. इससे पहले 11 जुलाई को यूपी एटीएस ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो 15 अगस्त से पहले प्रदेश में धमाके की योजना बना रहे थे.

Advertisement

गिरफ्तारी की जानकारी खुद यूपी एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने दी थी. दोनों संदिग्ध आतंकी अलकायदा के अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े थे. संदिग्धों के पास से विस्फोटक और असलहे बरामद किए गए थे. दोनों ही पाकिस्तान से हैंडल हो रहे थे.

V

 

Advertisement
Advertisement