उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले (UP Azamgarh) के रौनापार क्षेत्र में एक व्यक्ति ने चार जून की रात अपने इकलौते 8 साल के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर शव को घर से एक किलोमीटर दूर पश्चिम नदी के किनारे दफना दिया. आरोपी मासूम बेटे से लूडो खेलने को लेकर नाराज था. इस वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को लेकर आरोपी से पूछताछ की. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि रौनापार थाना अंतर्गत महुला बगीचा गांव में 8 साल का धर्मवीर ऊर्फ लकी कक्षा दो में पढ़ रहा था. शनिवार 4 जून की शाम को 5 बजे वह घर के पास बकरी चरा रहा था और वहीं बैठकर मोबाइल पर लूडो खेल रहा था. इस दौरान उसके पिता जितेंद्र ने उसे लूडो खेलते देख लिया और वह आगबबूला हो गया.
आरोपी ने पत्नी बबीता को लूडो की बात बताते हुए आक्रोश में बच्चे को पीटना शुरू कर दिया. आरोपी जितेंद्र ने बच्चे को इतना पीटा कि रात 9:30 बजे उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद आरोपी रात 9:30 बजे अपने भाई उपेंद्र और चचेरे भाई राम जन्म के साथ मासूम के शव को बोरे में भरकर बाइक से नदी के किनारे गया. नदी के किनारे शव जमीन में दफना दिया.
यह भी पढ़ें: भारत में PUBG Mobile बैन, फिर कैसे उपलब्ध हुआ गेम जिस वजह से बेटे ने की मां की हत्या?
इस मामले की सूचना एक व्यक्ति ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की. पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर थाने ले गई. इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मौके से शव को बरामद किया. पुलिस ने बच्चे की मां बबीता से भी पूछताछ की. बबीता ने पुलिस को पूरी बात बताई. हालांकि अभी तक पुलिस ने इस संबंध में कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है. मुकदमा दर्ज करने की बात कही जा रही है.