उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में मछली (Fish) पकड़ने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष (bloody conflict) हो गया. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले और मारपीट हुई. इस घटना में पांच महिलाओं समेत 9 लोग घायल (injured) हो गए. जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. उन तीनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
यह घटना मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव की है. जानकारी के मुताबिक परसिया गांव में चन्द्रिका गौड के घर से कुछ ही दूर पर एक पोखर है. जिसमें उसके घर के युवक और किशोर मछली पकड़ रहे थे. तभी गांव के प्रधान ने उन्हें ऐसा करने से मना किया. इस बात की जानकारी युवकों ने चन्द्रिका और अन्य परिजनों को दी.
ज़रूर पढ़ें-- झारखंडः मक्के की फसल खा गई बकरी, शिकायत करने पर बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला
ये सूचना मिलने के बाद खुद चन्द्रिका और उसके परिजन पोखर पर पहुंचे. आरोप है कि उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर पोखर के पास पहुंचे और उनके परिजनों पर हमला बोल दिया. हमलवारों ने किसी को नहीं बख्शा. जो सामने आया उसकी पिटाई कर दी. पिटने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं. बताया जाता है कि पोखर की जमीन विवादित है.
ज़रूर सुनें-- अंग्रेज़ों का बनाया राजद्रोह क़ानून सरकारें क्यों नहीं हटाना चाहतीं?
इस हमले में चंद्रिका गौड, टुल्लन, दीपक, आजाद, प्रीति, पूनम, सुषमा, सुनीता, प्रमिला घायल हो गए. इस सभी को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां तीन की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में छानबीन की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.