उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और बड़ौत पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश मारा गया. बदमाश पर 2 राज्यों में 21 मामले दर्ज थे जिसमें अकेले दिल्ली में 13 केस दर्ज थे.
दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या समेत उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कई केस में वांटेड बदमाश जावेद और उसके साथियों के साथ बड़ौत में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और बड़ौत पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में यूपी पुलिस की ओर से 1 लाख के इनामी बदमाश जावेद की पुलिस की गोली से मौत हो गई, जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया.
मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई जिसमें इनामी बदमाश जावेद को गोली लग गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया.
जावेद ने सनसनीखेज तरीके से अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले साल 7 सितंबर को दिल्ली पुलिस के सिपाही मनीष यादव की हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक जावेद ने बड़ौत में दिल्ली पुलिस के एक जवान मनीष की हत्या करने के बाद उसकी पिस्टल लूट ली थी जिसके बाद से आरोपी हत्यारे की तलाश की जा रही थी.
वह एक खूंखार अपराधी था, जिस पर पहले ही हत्या, हत्या की कोशिश, डकैती, स्नैचिंग, पुलिस पर हमला, चोट, धमकी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 21 मामले दर्ज थे. जिसमें दिल्ली में 13 मामले और यूपी में 8 मामले शामिल है.
देखें: आजतक LIVE TV
पिछले साल 7 सितंबर की रात जावेद अपने 3 अन्य दोस्तों इमरान, नदीम और हसन के साथ मिलकर बागपत जिले के बड़ौत के सिंघावली क्षेत्र में अपनी बाइक से जा रहे मनीष को रोका था. इन अपराधियों ने मनीष पर बंदूक तान दी थी और सारा सामान सौंपने को कहा. मनीष द्वारा प्रतिरोध करने पर, उन्होंने उस पर गोली चलाई और उससे 20 हजार रुपये तथा अन्य चीजें लूट ले गए. हत्यारे अपने दो बाइक वहीं छोड़ गए. जबकि घायल मनीष वहीं पड़े रहे. बाद में मनीष को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसी रात उनकी मौत हो गई.
जावेद सफेद कार में सवार होकर जा रहा था जब उसे रोकने की कोशिश हुई तब उसने गोली चलाई और मुठभेड़ में वो मारा गया.