यूपी के बागपत में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपी बदमाशों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान दोनों बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों बदमाशों पर पुलिस ने पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
पुलिस और बदमाशों के बीच जिले के थाना छपरौली इलाके में बछोड़ रोड पर मुठभेड़ हुई. इससे पहले दोनों बदमाश पुलिस को देखकर भाग रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो फायरिंग करने लगे. लेकिन पुलिस उन दोनों पर भारी पड़ी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गौर करने वाली बात है कि बागपत में महज दो घंटे के भीतर ये दूसरी मुठभेड़ थी. .
बताते चलें कि थाना छपरौली क्षेत्र में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर रोज की तरह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. मगर मॉर्निंग वॉक से घर लौटते वक्त बाइक सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं. इस हमले में संजय खोखर को दो गोली लगी, और मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी.
घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. खुद एसपी, एएसपी मौके पर पहुंचे. बागपत के एसपी अजय कुमार सिंह ने उस वक्त बताया था कि फिलहाल हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि परिजनों से हुई बातचीत के आधार पर पुलिस ने इस केस को पुरानी रंजिश का मामला बताया था. बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसपी ने कई टीमों का गठन किया था.
मामला संज्ञान में आने पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजय खोकर की मृत्यु पर दुख जताया था. सीएम ने संजय खोकर के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की थी. मुख्यमंत्री ने इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ 24 घंटे में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. यह पहली दफा नहीं है कि जब बागपत में बदमाशों ने किसी नेता को निशाना बनाया हो.
इससे पहले बागपत में जून में ही एक बीजेपी नेता के बेटे की फायरिंग में मौत हो गई थी. दो दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने थाना रमाला क्षेत्र के बसौली गांव में बीजेपी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष पद्म कश्यप के भाई के साथ चक्की पर 20 किलो आटे की तोल को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने बीजेपी नेता पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इस गोलीबारी में बीजेपी नेता के बेटे की मौत हो गई थी.