उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में राज्य के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और उनके बेटे आनंद चौधरी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज किया है. आनंद चौधरी अभी हाल ही में बलिया जिला पंचायत के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं.
दरअसल, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और उनके पुत्र आनंद चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने यूपी के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी और उनके परिवार की महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा और गाली-गलौज का प्रयोग किया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में केस तो पहले ही दर्ज कर लिया गया था. लेकिन में जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई हैं.
पुलिस ने पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, बलिया जिला पंचायत के अध्यक्ष आनंद चौधरी समेत सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 342, 500, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद यूपी के राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी, उनकी माता और पत्नी ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट लगाने की मांग भी उठाई थी.
इसे भी पढ़ें-- झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डरः पुलिस हिरासत में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने ऐसे मचाया तांडव
बता दें कि उत्तर प्रदेश के खेलकूद राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने आजतक से बात करते हुए बताया कि उनका परिवार सुरक्षित नहीं है. प्रदेश में कभी ऐसा नहीं हुआ जो आज देखने को मिल रहा है. उनके परिवार को सपा की तरफ से अभद्र और गंदी गालियां दी गई हैं. उपेंद्र तिवारी की 90 वर्षीय मां ने रोते हुए कहा कि अगर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो प्राण त्याग दूंगी.
बताया जा रहा है कि मंत्री की दोनों बेटियां भी सदमे में हैं. उनकी पत्नी भी दुखी हैं. मंत्री की पत्नी ने पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और नारद राय से उनके परिवार को खतरा बताया है. हालांकि इस मामले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
गौरतलब है कि यूपी के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी का अपशब्द बोलते हुए एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था. जब इस पर उनसे सवाल किया गया तो मंत्री तिवारी ने जवाब देने की बजाय विपक्ष पर आरोप मढ़ने शुरू कर दिए.