उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia, Uttar Pradesh) में भयमुक्त माहौल और जनता को सुरक्षा देने वाली पुलिस (Police) खुद असुरक्षित है. शहर कोतवाली क्षेत्र के इसरतगंज मोहल्ले (Isratganj Mohalla) में महिलाओं सहित दर्जनों लोगों ने लाठी डंडे लेकर पुलिस को दौड़ाया. पुलिस के साथ लोगों ने मारपीट भी कर दी. इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं.
आरोप है कि न्यायालय में मामला होने के बावजूद पुलिस जमीन पर कब्जा करवा रही थी. वहीं इस मामले में CO ने कहा कि जमीनी विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ लोगों ने मारपीट कर दी. इस घटना को लेकर मुकदमा दर्ज लिया गया है. वहीं पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शहर क्षेत्र के इसरतगंज मोहल्ले की घटना
जिस वर्दी को देखकर भीड़ भाग जाती, वही वर्दी उत्तर प्रदेश के बलिया में भीड़ से बचती नजर आई. खुद भीड़ से भागती दिखी. महिला, पुरुष लाठी डंडे लेकर पुलिस को दौड़ाते दिखे. कहीं पुलिस को पकड़कर लोग मारमीट करते दिखे. यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के इसरतगंज मोहल्ले की है. यहां के रवि कांत उर्फ लुकाई ने कहा कि उनकी जमीन पर न्यायालय में मामला लंबित है. दूसरे पक्ष को पुलिस खड़ी होकर जमीन जबरदस्ती कब्जा करा रही थी. विरोध करने पर बिचला घाट की पुलिस ने उनके रिश्तेदार को लाठी से पीटकर घायल कर दिया.
5 लोगों को किया गया गिरफ्तार
क्षेत्राधिकारी शहर बलिया भूषण वर्मा ने कहा कि दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद हो रहा था. इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.