Ballia Murder Case: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गुरुवार को एक 24 साल के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को आरोपियों ने मामूली बहसबाजी के बाद अंजाम दिया. इस सनसनीखेज वारदात के सामने आने पर पुलिस हरकत में आ गई और सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक कोई भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है.
बलिया पुलिस के मुताबिक, मरने वाले शख्स की शिनाख्त ब्रिजेश सिंह के तौर पर की गई है. पुलिस ने बताया कि खजूरी इलाके में ब्रिजेश सिंह की बेरहमी से पीटकर हत्या की गई. जिसके आरोप में सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. आगे भी इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अनिल कुमार झा ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि कुछ आरोपियों ने ब्रिजेश सिंह को खजूरी इलाके में जमकर पीटा. इसी दौरान उसके सिर में चोट लग गई तो आरोपी उसे इसी हाल में छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद ब्रिजेश के परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ASP अनिल कुमार झा ने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. पूछताछ के दौरान पीड़ित के भाई नीतीश ने पुलिस को बताया है कि उसके भाई ब्रिजेश सिंह की सोमवार को आरोपियों के साथ बहसबाजी हुई थी. इसी बात से वे लोग नाराज थे.
अब इस मामले में नीतीश की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है. ब्रिजेश की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गईं हैं.