यूपी के बाराबंकी में बीजेपी नेता के बार-बालाओं के साथ डांस करते नजर आए. दरअसल, ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मतदान से पहले रखी गई पार्टी में जमकर ठुमके लगे. भाजपा उम्मीदवार ने बीडीसी सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए तहसील फतेहपुर के एक लॉन में सभी को रुकवाया था. मनोरंजन के भी सारे इंतजाम किए गए थे.
ब्लॉक प्रमुखी चुनाव से पहले बार बालाओं का डांस करवाया गया. स्टेज पर नेताओं ने जमकर डांस किया. इस दौरान न ही किसी ने मास्क पहना और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया. बार-बालाओं के साथ बीजेपी नेता का डांस का वीडियो वायरल हो गया. यह वीडियो ब्लॉक प्रमुखी चुनाव से एक दिन पहले का है.
यह मामला बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक लॉन का है. जहां ब्लॉक प्रमुख के चुनाव से पहले भाजपा नेता ओम प्रकाश वर्मा ने बीडीसी सदस्यों को अपने समर्थन में करने के लिए रोका था. उनके रहने के लिए तमाम तरह के इंतजाम किए गए थे. मनोरंजन के लिए बार डांसर्स के डांस का भी प्रबंध था.
यही नहीं, स्टेज पर जब बार बालाओं का डांस शुरू हुआ तो ओम प्रकाश वर्मा समेत कई सदस्य नाचने वाली लड़कियों के साथ अश्लील डांस करने लग गए. कई बार डांस करते करते ओम प्रकाश वर्मा बालाओं को गले लगाते नजर आए. नाचते वक्त किसी ने मास्क लगाने या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जरूरत नहीं समझी.
इस बीच वहां मौजूद किसी ने इस डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि, ओम प्रकाश वर्मा इस ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में हार गए है. वीडियो सामने आने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें