scorecardresearch
 

UP: शराब की दुकान के सेल्स मैनेजर की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

यूपी के बस्ती जिले (UP Basti) में शराब की दुकान के सेल्स मैनेजर (Sales Manager) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि घटना के आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
वारदात की जानकारी देते एसपी. (Photo: Aajtak)
वारदात की जानकारी देते एसपी. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की घटना
  • SP बोले- जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी

यूपी के बस्ती जिले (UP Basti) के थाना परशुरामपुर में 10 अप्रैल की रात 11 बजे शराब के सेल्स मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना के बारे में SP बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या की वारदात 10 अप्रैल की रात करीब 11 बजे बैजलपुर से कडसरा चक मार्ग पर हुई. अज्ञात व्यक्ति ने शराब की दुकान के सेल्स मैनेजर विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

SP आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि विनय सिंह का बलरामपुर में घर है. कडसरा में ससुराल है. हत्या की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब विनय कडसरा जा रहे थे. विनय सिंह श्रृगीनारी में एक शराब की दुकान पर सेल्स मैनेजर थे. फिलहाल विनय सिंह के भाई की तहरीर पर हत्या का मामला परशुरामपुर थाने में दर्ज कर लिया गया है. 

मृतक के सिर में लगी थीं तीन गोलियां

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने एडिशनल एसपी के साथ घटनास्थल का जायजा लिया था. प्रथम दृष्टया वहां देखने से पता चला कि मृतक विनय सिंह के सिर में 3 गोलियां लगीं थीं. इस घटना की जांच के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं. डॉग स्क्वॉड सर्विलांस और फील्ड की टीमें छानबीन कर रही हैं. हत्या के आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Advertisement

रिपोर्टः मिस्बा उस्मानी

Advertisement
Advertisement