Opium Consignment Recovered: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते (ATS) ने सोमवार को करीब 9 किलो अफीम बरामद की है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 करोड़ रुपये है. एटीएस ने इस अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान मुकेश कुमार और दीपेंद्र कुमार के रूप में हुई है. इन दोनों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे अफीम की इस खेप नेपाल से लखनऊ तक तस्करी के जरिए ले जाने की कोशिश कर रहे थे.
एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के मुताबिक, आरोपी मुकेश कुमार और दीपेंद्र कुमार दोनों ही बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले हैं. पूछताछ के दौरान पता चला है कि वे दोनों लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल थे. उन्हें सदर पुलिस थाना क्षेत्र से एक गुप्त सूचना मिलने के बाद एटीएस की टीम ने उस समय गिरफ्तार किया, जब वे एक कार में अफीम की खेप छुपा कर ले जा रहे थे.
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों मुकेश कुमार और दीपेंद्र कुमार के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. और उन दोनों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है. आगे इस मामले में छानबीन की जा रही है.