यूपी के बिजनौर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पिता की गला दबाकर हत्या कर दी क्योंकि उसने अपनी बेटी की शादी उससे कराने से इनकार कर दिया था. युवक ने पूरी प्लानिंग के साथ अपने साथियों के साथ मिलकर लड़की के पिता की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को नदी किनारे फेंक दिया. जांच के बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी युवक और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता भजनलाल अफजलगढ़ के रहने वाले थे. उनकी 24 मई को नदी किनारे लाश बरामद हुई थी. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. लाश के शरीर पर पत्थर से हमला करने के निशान के साथ किसी कपड़े से गला घोंटने के भी निशान पाए गए थे.
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पाया गया कि नरेंद्र सिंह के भजनलाल की पुत्री से प्रेम प्रंसग था और वह उससे शादी करना चाहता था लेकिन पिता भजनलाल इसके लिए तैयार नहीं थे. वजह यह थी कि नरेंद्र अपराधी किस्म का व्यक्ति था और पहले भी वह जेल जा चुका था. इसी वजह से वह अपनी बेटी की शादी नरेंद्र सिंह से नहीं करना चाहते थे.
पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी नरेंद्र सिंह ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 23/24 मई की रात को भजनलाल की कपड़े से गला घोटकर और चेहरे पर पत्थर मारकर हत्या कर दी. इसके बाद लाश को मोटरसाइकिल पर रखकर नदी किनारे फेंक दिया.
पुलिस ने जांच के बाद आरोपी नरेंद्र सिंह और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल और गला घोंटने वाला कपड़ा भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें