
यूपी के आगरा से बाइक सवार युवक की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसे देख हर किसी का दहल गया. यहां बाइक सवार ने सड़क पर घूम रहे बेजुबान जानवर को कुचल डाला. बाइक से सड़क पर घूम रहे कुत्तों को कुचलने की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
दरअसल, ये पूरा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-11 का है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में साफ देखा सकता है कि किस तरह बाइक सवार युवक ने सड़क पर घूम रहे कुत्तों पर कहर बरपाया है. बताया गया कि युवक ने एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार कुत्तों को अपनी बाइक से कुचला.
इस घटना में दोनों कुत्तों की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य कुत्ते घायल हो गए. मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पीपल फॉर एनिमल (People For Animals) ने घटना का संज्ञान लिया. संस्था के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की.
जब संस्था के लोगों ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो वे दंग रह गए. उन्होंने सिकंदरा थाने में तहरीर देकर बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की. जिस पर एसपी सिटी आगरा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज का संज्ञान लिया गया है. मिली तहरीर के आधार पर बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. आरोपी की पहचान के लिए खुफिया तंत्र को भी अलर्ट कर दिया गया है. मुकदमा दर्ज कर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.