scorecardresearch
 

UP Board Exam: हरदोई में सॉल्वर गैंग के 16 सदस्य गिरफ्तार, प्रिंसिपल के घर में मिले 14 लोग

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दो अलग-अलग छापों में सॉल्वर गैंग के 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 14 लोग प्रिंसिपल के घर के अंदर से मिले हैं. ये सभी यूपी बोर्ड परीक्षा की 10वीं कक्षा की अंग्रेजी का प्रश्नपत्र हल करते हुए पकड़े गए हैं. शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा की सुबह की पाली के लिए यह प्रश्नपत्र निर्धारित था.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दो अलग-अलग छापों में सॉल्वर गैंग के 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दो अलग-अलग छापों में सॉल्वर गैंग के 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दो अलग-अलग छापों में सॉल्वर गैंग के 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 14 लोग प्रिंसिपल के घर के अंदर से मिले हैं. ये सभी यूपी बोर्ड परीक्षा की 10वीं कक्षा की अंग्रेजी का प्रश्नपत्र हल करते हुए पकड़े गए हैं. शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा की सुबह की पाली (सुबह 8.30 से 11.45 बजे) के लिए यह प्रश्नपत्र निर्धारित था. यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने आरोपियों के पास से 20 उत्तर पुस्तिकाएं बरामद की हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद के साथ स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने हरदोई जिले के कटियामऊ गांव में जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज पर छापा मारा. इस दौरान कॉलेज से 3-4 किलोमीटर दूर स्थित प्रिंसिपल के घर पर भी छापा मारा गया. वहां सॉल्वर गैंग के पांच पुरुष और नौ महिलाएं अंग्रेजी के प्रश्नपत्र का उत्तर लिख रहे थे. पूछताछ के दौरान उनमें से एक ने खुद को इंटर कॉलेद का शिक्षक बताया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूसरी घटना में जिले के दलेल नगर इलाके में जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज के बाहर दो महिलाएं पेपर हल करती पाई गईं. जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि दोनों सॉल्वर गैंग संबंधित केंद्रों पर परीक्षा देने वाले छात्रों को नकल करा रहे थे. उन्होंने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स ने सभी 16 सॉल्वरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे जब्त उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्नपत्र सील कर दिए गए हैं.

Advertisement

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि दोनों स्कूलों के केंद्र व्यवस्थापकों और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को बदला जाएगा. दोनों केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों, बाहरी व्यवस्थापकों और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. बताते चलें कि मुरादाबाद जिले में भी सॉल्वर गैंग के दो लोग पकड़े गए है. कटघर थाना क्षेत्र में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र पर दो सॉल्वरों को पकड़ा गया.

पकड़े गए सॉल्वरों में से एक का नाम समीर राजपूत है, जो कौशल नाम के छात्र के बदले परीक्षा दे रहा था. दूसरा आरोपी भीकू पाल है, जो प्रदीप की जगह पेपर सॉल्व कर रहा था. खास बात यह है कि भीकू पाल खुद इसी कॉलेज में 12वीं कक्षा का छात्र है. जांच में यह भी पता चला कि समीर राजपूत का फोटो परीक्षा पहचान पत्र पर ऊपर से चिपकाया गया था. यह परीक्षा केंद्र खूपचंद्र इंटर कॉलेज के छात्रों के लिए बनाया गया था.

यहां सॉल्वरों की मौजूदगी ने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया, "पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की प्रथम पाली की परीक्षा चल रही थी. तभी सूचना मिली कि दो व्यक्ति दूसरे छात्रों के स्थान पर पेपर दे रहे हैं. जांच में हस्ताक्षर का मिलान किया गया, जिसके बाद दोनों पकड़े गए. इसमें समीर राजपूत और भीकू पाल शामिल हैं. इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है.''

Live TV

Advertisement
Advertisement