उत्तर प्रदेश में बेखौफ अपराधी एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अब यूपी के बुलंदशहर में एक बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना सामने आई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक घटना बुलंदशहर के खालौर गांव की है. खालौर गांव के बीडीसी सदस्य 35 साल के हृदयेश शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 2 बजे कबड्डी मैच देखकर घर लौट रहे थे. उसी समय बदमाशों ने हृदयेश पर फायर झोंक दिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि गांव में कबड्डी टूर्नामेंट चल रहा है, जहां हर रोज हृदयेश मैच देखने जाते थे.
हृदयेश मैच देखकर घर लौट रहे थे कि दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें ताबड़तोड़ चार गोलियां मार दीं. इस दौरान एक बाइक के भी परखच्चे उड़ गए. वारदात को अंजाम देकर बदमाश आराम से फरार हो गए. हृदयेश को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस, हृदयेश के हत्यारों की तलाश में जुटी है. हृदयेश की पत्नी और परिजनों के मुताबिक उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी. पुलिस कई एंगल से इस हत्याकांड की जांच कर रही है.