scorecardresearch
 

निमंत्रण लेकर घर पहुंचे पड़ोसी, कमरे में लटकी थी महिला कांस्टेबल की लाश.. सुसाइड नोट ने खोला मौत का राज

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्लोक कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना तब प्रकाश में आई जब उसी बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले कुछ किराएदार उस महिला कांस्टेबल को निमंत्रण देने उसके कमरे में गए.

Advertisement
X
पुलिस ने महिला कांस्टेबल के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है
पुलिस ने महिला कांस्टेबल के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने अपने कमरे में फांसी लगा ली. इस वारदात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब कुछ पड़ोसी एक निमंत्रण पत्र देने के लिए उस महिला कांस्टेबल के घर पहुंचे थे. पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है. 

Advertisement

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्लोक कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि यह घटना तब प्रकाश में आई जब उसी बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले कुछ किराएदार उस महिला कांस्टेबल को निमंत्रण देने उसके कमरे में गए. 

एसएसपी के मुताबिक, जब वे लोग महिला कांस्टेब के कमरे में दाखिल हुए तो देखा कि उसकी लाश कमरे में छत से लटकी हुई थी. इसके बाद उन लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर जाकर महिला की लाश को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि उस महिला कांस्टेबल की पहचान शशि के तौर पर हुई है. वह महिला थाने में तैनात थी. वह 2016 बैच की महिला कांस्टेबल थी. जिसने डिप्रेशन के चलते सुसाइड कर लिया है. 

Advertisement

SSP ने आगे बताया कि उसके कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसके अनुसार, शशि ने इसलिए आत्महत्या की क्योंकि वह परेशान थी और उसकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि उसकी मौत के बारे में उसके माता-पिता को बता दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement