उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सहायक नहर शारदा में फंसी एक डॉल्फिन को स्थानीय मछुआरों ने बचाने की बजाए काट दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दो मछुआरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और दोनों को गिरफ्तार किया गया है.
डॉल्फिन के मारे जाने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने एक्शन लिया. गिरफ्तार किए गए मछुआरों के खिलाफ भारतीय वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है.
मामला सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव का है. सीतापुर हरगांव रेंज वन विभाग के वनरक्षक कमलेश कुमार ने इस मामले को लेकर पुलिस के पास तहरीर दी थी. उन्होंने शिकायत में बताया कि 16 मई को दोपहर दो बजे उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि शारदा सहायक पोषक नहर के पास स्थानीय लोगों ने डॉल्फिन का शिकार किया है.
घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि पृथ्वी व मिथुन व इनके अज्ञात दर्जनों साथियों ने डॉल्फिन का शिकार कर उसे गायब कर दिया. बाद में तस्वीरें सामने आने के बाद पता चला कि डॉल्फिन को काट दिया गया. उन्होंने अपनी शिकायत में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.