scorecardresearch
 

कोलकाता से दिल्ली ले जा रहे थे करोड़ों का सोना, चंदौली के डीडीयू स्टेशन से 2 गिरफ्तार

चंदौली के दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान मंगलवार को रूटीन चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान उनकी नजर दो युवकों पर पड़ी, जिनके पास एक बैग था. पुलिस टीम को देखते ही वे दोनों युवक खिसकने की फिराक में थे.

Advertisement
X
बरामद किए गए सोने की कीमत ढाई करोड़ से भी ज्यादा है
बरामद किए गए सोने की कीमत ढाई करोड़ से भी ज्यादा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुल 6 किलो 64 ग्राम सोना बरामद
  • ज्वेलरी और बिस्किट के रूप में मिला सोना
  • जांच पड़ताल में जुटी जीआरपी और आरपीएफ

उत्तर प्रदेश के चंदौली में जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते यूपी के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके कब्जे से भारी मात्रा में सोने के गहने और बिस्किट बरामद हुए हैं. बरामद किए गए सोने की कीमत 2 करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस पकड़े गए दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

चंदौली के दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान मंगलवार को रूटीन चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान उनकी नजर दो युवकों पर पड़ी, जिनके पास एक बैग था. पुलिस टीम को देखते ही वे दोनों युवक खिसकने की फिराक में थे. लेकिन शक होने पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने इन दोनों को पकड़ लिया. जब जवानों ने उनके बैग की तलाशी ली तो वे हैरान रह गए. बैग सोने के गहनों और बिस्किट से ठसाठस भरा हुआ था. 

दोनों युवकों के पास इतनी भारी मात्रा में सोने की खेप से संबंधित किसी भी तरह का कोई वैध दस्तावेज भी नहीं था. पुलिस ने दोनों के पास 6 किलो 64 ग्राम सोने की ज्वेलरी और बिस्किट बरामद किए हैं. जिनकी कीमत 2 करोड़ 60 लाख रुपये है.

Advertisement

ज़रूर पढ़ें-- टीचर से रेप के बाद आरोपी करना चाहता था समझौता, नहीं मानी तो शूटर्स से करवा द‍िया मर्डर

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान दिलीप मंडल और कार्तिक मंडल के रूप में हुई है. ये दोनों युवक पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के रहने वाले हैं. सोने के इस ज्वेलरी और बिस्किट की खेप लेकर ये दोनों कोलकाता से दिल्ली जंक्शन जा रहे थे. जहां पर ट्रेन बदल कर इनको नई दिल्ली जाना था. लेकिन इसी दौरान ये डीडीयू जंक्शन पर पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

ज़रूर सुनें-- क्या 6 से 8 हफ्तों में आ जाएगी कोरोना की तीसरी लहर? 

जीआरपी के डिप्टी एसपी अखिलेश कुमार राय ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने पूछताछ के बाद इन दोनों की जानकारी इनकम टैक्स और कस्टम विभाग के अधिकारियों को भी दे दी है. अब इस मामले की जांच जीआरपी और आरपीएफ के साथ-साथ इनकम टैक्स और कस्टम विभाग की टीम भी कर रही है. अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इतनी भारी मात्रा में सोने की ज्वेलरी और बिस्किट दोनों युवक कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement