उत्तर प्रदेश के जनपद चित्रकूट से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दबंग युवक ने एक विधवा महिला के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. पहले आरोपी युवक ने विधवा के साथ बलात्कार करने की कोशिश की और जब वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुआ तो उसने महिला का एक कान अपने दांतों से काट डाला. आरोपी को इसके बाद भी रहम नहीं आया और उसने एक पत्थर से महिला पर कई वार किए. महिला खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ी. जबकि आरोपी फरार हो गया.
घटना चित्रकूट के शहर कोतवाली इलाके की है. जहां एक गांव में विधवा महिला के पड़ोस में रहने वाला युवक अशोक पटेल उस महिला को लगभग एक साल से फोन करके परेशान कर रहा था. आरोपी उसकी रिश्तेदारी में आता है. लिहाजा महिला मामले की शिकायत करने से बचती रही. इसी वजह से युवक का मनोबल बढ़ता चला गया.
बुधवार की रात दबंग युवक जबरन महिला के घर में घुस आया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश करने लगा. महिला ने उसका पुरजोर विरोध किया. जिसकी वजह से आरोपी अपना आपा खो बैठा. उसने विधवा महिला की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी और उसका एक कान भी चबा डाला. महिला के कान से खून की धार बह निकली.
इसे पढ़ें-- फिर विवादों में आ गई गुजरात पुलिस की ये कांस्टेबल, पहले टिक टॉक अब इंस्टाग्राम बना वजह
इतने पर भी आरोपी का गुस्सा शांत नहीं हुआ. उसने एक पत्थर से महिला पर हमला कर दिया. महिला पर आरोपी ने एक बाद एक कई वार किए. जिस कारण महिला को काफी चोटें आईं. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. पड़ोसियों ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का कहना है कि आरोपी युवक और महिला के बीच पहले से ही संबंध रहा है, बुधवार की रात किसी बात को लेकर इनके बीच कहासुनी हो गई. फिर इनके बीच मारपीट हुई है. महिला ने थाने में तहरीर दी है. जिस पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.