यूपी के फ़तेहपुर जिले में दो बहनों की मौत की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. दो दलित सगी बहनों का शव देर रात गांव के बाहर तालाब में पड़ा हुआ मिला. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौका-ए वारदात पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को आनन-फानन में तालाब से बाहर निकाला और मॉर्चरी ले गई. परिवार वालों के मुताबिक दोनो बहनों के हाथ धान के पुआल से बंधे थे. सिर और कान पर किसी धारदार हथियार से चोट के निशान थे. इतना ही नहीं दोनों नाबालिग बच्चियों की आंखों पर चोट के निशान भी थे. ऐसे में परिवार वालों ने रेप के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है.
घटना असोथर थाना इलाके की है. मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी प्रशांत वर्मा सहित कई थानों की पुलिस फोर्स के मौका-ए वारदात पर पहुंची. घटना स्थल पर मौजूद मृतका के चाचा ने शव देखने के बाद रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि, इन आरोपों की जांच अभी बाकी है.
परिवार वालों के मुताबिक दोनों सगी बहनें चना की साग तोड़ने खेतों की तरफ गई हुई थीं. जब वे देर शाम तक घर वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. देर रात दोनों का शव तालाब में पड़ा हुआ मिला. घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौका-ए वारदात पर पहुंची. जब पुलिस ने दोनों शवो को तालाब से बाहर निकलवाया तो देखा कि दोनों के हाथ धान के पुआल से बंधे थे.
घटना के बाद मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उसकी एक बेटी से पहले रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. जब दूसरी बेटी ने विरोध किया होगा तो दोनों की आंखें फोड़कर हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया.
वहीँ इस मामले में एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया की असोथर थाना क्षेत्र में छिछनी गांव के तालाब में दो नाबालिग बच्चियों की लाश मिली है, गांव वालों के मुताबिक दोनों बच्चियां तालाब में सिंघड़ा तोड़ने आई थी जहां गहरे पानी में डूबने से दोनों लोगों की मौत हो गई है. एसपी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बताया कि दोनों बच्चियों की मौत तालाब में डूबने से हुई है और रिपोर्ट में रेप की कोई बात सामने नहीं आई है. साथ ही पुलिस की ओर से बताया गया कि बच्चियों की आंख के ऊपर चोट के निशान हैं.
इस पूरे मामले पर आईजी प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों की मौत तालाब में डूबने के वजह से हो गई थी. दोनों तालाब में लगे सिंघड़े के फल निकालने गई थीं, जहां गहरा पानी था जिससे लड़कियों का पैर फिसल गया और गहरे पानी में चली गईं फिर दोनों लड़कियों की मौत हो गई.
आईजी के मुताबिक डीएम-एसपी ने बैठकर डॉक्टरों का पैनल गठित किया और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई जहां पूरी तरह से साफ हो गया कि मौत तालाब में डूबने के वजह से हुई है और शरीर में चोट के कोई निशान नहीं हैं. आईजी प्रयागराज ने बताया कि आंख के ऊपर हल्की चोट है जो कीड़े काटने या फिर मछली के काटने की वजह से है.