उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक रोड एक्सीडेंट में पति की मौत हो जाने से दुखी 22 वर्षीय नवविवाहित ने घर में फांसी लगातार खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि महज दो महीने पहले ही उन दोनों की शादी हुई थी.
इटावा पुलिस के अनुसार, यह मामला इटावा के बकेबर टाउन पुलिस स्टेशन इलाके का है. जहां गंज इलाके में नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि तृप्ति नाम की महिला ने गुरुवार की सुबह घर में फांसी लगा ली.
बकेबर टाउन पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तृप्ति की शादी दो माह पहले बकेबर कस्बे के गंज मोहल्ले के रहने वाले शेखर के साथ हुई थी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को इलाहाबाद जाते समय उनके पति शेखर की कानपुर देहात के सिकंदरा इलाके में एक सड़क दुर्घटना के दौरान मौत हो गई थी.
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने पीटीआई को बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि नवविवाहिता ने अपने पति की मौत से दुखी होकर और अवसाद में आकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि नवविवाहित महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.