यूपी के फतेहपुर जिले में धर्मान्तरण का मामला सामने आया है, जहां पति द्वारा पत्नी पर जबरन इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया जा रहा था. पति के दबाव से तंग आकर पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के पुरमई गांव की रहने वाली पूनम सोनकर ने अपने पति विजय सोनकर पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाने की शिकायत पुलिस से की है. पीड़ित पत्नी के मुताबिक उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी एक 3 साल की छोटी बच्ची है. पीड़िता के मुताबिक, उसका पति शादी के बाद कमाने के लिए उत्तराखंड के हल्द्वानी गया था जहां उसकी एक मुस्लिम साथी से मुलाकात हो गई. वह शख्स उसके पति को नौकरी दिलाने के लिए अपने साथ दिल्ली ले गया. यहां उसके पति ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया.
धर्म परिवर्तन के बाद वह जब गांव लौटा तो वह अपने साथ परिवार को भी साथ ले जाने की बात कही और पत्नी पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा. पीड़िता ने जब धर्म बदलने से इनकार किया तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा. पत्नी ने इस बात की जानकारी अपने घरवालों को दी. इसके बाद पीड़िता अपने मायके वालों के साथ थाने जा पहुंची और पति द्वारा धर्म परिवर्तन करने की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया और तत्काल पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसपर भी क्लिक करें- यूपी में धर्मांतरण के रैकेट का पर्दाफाश, करीब एक हजार लोगों के धर्म बदलवाने का आरोप
वहीं, इस मामले में जिले के एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने बताया कि जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के पुरमई गांव की एक महिला ने थाने में शिकायती पत्र देकर पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति उसपर अपना और पूरे परिवार का धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
पकड़े गए आरोपी विजय से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह ट्रक चालक है और दूसरा साथी है जो मुस्लिम है वह भी ट्रक चालक है. उसी से प्रभावित होकर उसने मुस्लिम धर्म स्वीकार किया है. इस मामले में पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
(इनपुट- फतेहपुर से नितेश श्रीवास्तव)