scorecardresearch
 

UP: 'मेरा घर मत गिराओ...' बुलडोजर पहुंचते ही थाने में सरेंडकर करने पहुंचा रेप का आरोपी

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले (UP Fatehpur) में रेप के आरोपी ने बुलडोजर (Bulldozer Action) की कार्रवाई के डर से थाने पहुंचकर खुद ही सरेंडर कर दिया. फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में रेप के आरोपी के घर पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची थी. पुलिस ने आरोपी को 3 दिन में सरेंडर करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद तय समय में आरोपी ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.

Advertisement
X
पुलिस के सामने सरेंडर करने पहुंचा रेप का आरोपी. (Photo: Aajtak)
पुलिस के सामने सरेंडर करने पहुंचा रेप का आरोपी. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेप के मामले में फरार चल रहा था आरोपी
  • फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र का मामला

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (UP Fatehpur) में बुलडोजर की कार्रवाई (Bulldozer Action) के डर से रेप के आरोपी ने खुद ही सरेंडर कर दिया. रेप का आरोपी एक तख्ती लेकर पुलिस के पास थाने पहुंचा था, उसमें लिख रखा था कि 'साहब मेरा घर मत गिराओ, मैं आत्मसमर्पण को तैयार हूं'.

Advertisement

इस आरोपी के घर पर पुलिस तीन दिन पहले बुलडोजर लेकर पहुंची थी. पुलिस ने आरोपी को थाने में तीन दिन के अंदर सरेंडर करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद आरोपी ने थाने आकर सरेंडर कर दिया. रेप के मामले में आरोपी अंकित फरार चल रहा था. यह मामला जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र का है.

दरअसल उत्तर प्रदेश में बुलडोजर (Bulldozer) का खौफ अपराधियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. पिछले महीने भी अंबेडकरनगर जिले में बुलडोजर के डर से गैंगरेप के आरोपियों ने खुद थाने पर आकर सरेंडर कर दिया था. गैंगरेप (Gangrape) के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस बुलडोजर भी साथ लेकर गई थी. गांव में पुलिस ने अनांउसमेंट कर चेतावनी दी था. इसके बाद आरोपियों के परिजनों ने आरोपियों से बात की. इसके कुछ घंटों बाद आरोपियों ने थाने में सरेंडकर कर दिया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः UP: तीन दिन में योगी की ताबड़तोड़ 'बुलडोजर कार्रवाई', नोएडा के बाद प्रयागराज में हटाया अवैध कब्जा

अंबेडकरनगर जिले के थाना क्षेत्र जैतपुर में नाबालिग लड़की के साथ 6 युवकों ने 29 मार्च को गैंगरेप कर दिया था. आरोपियों ने वीडियो भी बनाया था. पीड़िता को जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी. इसके बाद पीड़िता के पिता ने 6 नामजद आरोपियों के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की थी.

इसके बाद जैतपुर पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, बाकी 5 आरोपी फरार थे. गैंगरेप के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि सभी आरोपी अपने घर पर हैं. उन्होंने घर के आगे बैरीकेडिंग कर रखी है. इस पर पुलिस बुलडोजर लेकर गांव पहुंची थी और अनाउंसमेंट कर चेतावनी दी थी.

Advertisement
Advertisement