scorecardresearch
 

गाजियाबाद से लापता कारोबारी पराग घोष कोलकाता से सकुशल बरामद

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक इस मामले की छानबीन के दौरान करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. जबकि 500 से अधिक कॉल डिटेल्स का विश्लेषण किया गया. तब जाकर कारोबारी पराग घोष की बरामदगी हो सकी.

Advertisement
X
पराग घोष आर्थिक बदहाली से परेशान होकर घर छोड़कर चले गए थे
पराग घोष आर्थिक बदहाली से परेशान होकर घर छोड़कर चले गए थे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुए थे पराग
  • पुलिस टीम ने कोलकाता से किया बरामद
  • आर्थिक तंगी से परेशान थे पराग

यूपी के गाजियाबाद से कार समेत संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए कारोबारी पराग घोष को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. वह 27 अक्टूबर को कार समेत लापता हो गए थे. पुलिस ने उनकी तलाश के लिए 5 से ज्यादा टीम गठित की थी. जिसमें 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस ने सटीक जानकारी निकाल कर कोलकाता के एक होटल से कारोबारी को सकुशल बरामद कर लिया.

Advertisement

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक इस मामले की छानबीन के दौरान करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. जबकि 500 से अधिक कॉल डिटेल्स का विश्लेषण किया गया. तब जाकर कारोबारी पराग घोष की बरामदगी हो सकी. पुलिस के मुताबिक 27 अक्टूबर को ही सीसीटीवी कैमरा में पराग दिल्ली जाते हुए दिखाई दिया था. 

इसके बाद वह 28 को दिल्ली में रहा और 29 अक्टूबर को पंजाब-हरियाणा होते हुए हिमाचल प्रदेश जा पहुंचा. 3 नवंबर को वो हिमाचल से दिल्ली होते हुए कोलकाता की तरफ रवाना हो गया. 5 नवंबर की दोपहर वह कोलकाता जा पहुंचा. इसके बाद रात में ही गाजियाबाद पुलिस की टीम फ्लाइट से कोलकाता रवाना हो गई. और शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे पराग घोष को सकुशल बरामद कर लिया. पूछताछ में पराग घोष ने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर गया था. इसकी वजह उसकी खराब आर्थिक हालत थी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV   

बताते चलें कि 27 अक्टूबर को राजनगर एक्सटेंशन की आशियाना पाम कोर्ट सोसायटी में रहने वाला कारोबारी पराग अपने घर से कार लेकर निकला था. लेकिन इसके बाद वह लौटकर अपने घर नहीं आया. कारोबारी की पत्नी ने थाना सिहानी गेट में उसके अचानक गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस कारोबारी की तलाश में जुट गई थी. 

कारोबारी की तलाश में पुलिस की टीम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही थी. करीब 46 साल के पराग घोष पुत्र मनिंदर नाथ घोष गाजियाबाद के इंदिरापुरम में ग्रॉसरी स्टोर की फ्रेंचाइजी चलाते हैं. उनकी पत्नी ऋचा घोष ने 28 अक्टूबर को सिहानी गेट थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी.

पुलिस के अनुसार आईपीसी की धारा 365 के तहत मामला दर्ज कर कारोबारी की तलाश शुरू कर दी गई थी. पराग के घर के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वह खुद अपने घर से जाते हुए नजर आए थे और उन्होंने एक एटीएम से पैसे भी निकाले थे. लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था. फिलहाल, उनके घरवालों ने राहत की सांस ली है.

 

Advertisement
Advertisement