उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने जाली आधार कार्ड बनाने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ में आए दोनों बदमाश सिर्फ जाली आधार कार्ड ही नहीं बल्कि जाली राशन कार्ड, वोटर आईडी भी बनाया करते थे. पुलिस ने जब इनके ठिकाने पर छापा मारा तो इनके कब्जे से आई स्कैनर, थंब स्कैनर, रबर स्टाम्प, प्रिंटर और लैपटॉप बरामद किया है.
गाजियाबाद पुलिस को मुखबिर के जरिए इस बात की जानकारी मिली थी कि कुछ लोग जाली आधार कार्ड, और वोटर कार्ड बना रहे हैं. इसके बाद पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई. इसी दौरान पुलिस को आरोपियों के बारे में अहम जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए जालसाजों की पहचान फैजल और शाहबाज के तौर पर हुई है. दोनों आरोपी साहिबाबाद के रहने वाले हैं.
पूछताछ में इनसे अहम जानकारी मिली. पुलिस को पता चला कि ये दोनों पिछले तीन सालों से जाली पहचान पत्र बनाने का काम कर रहे थे. पुलिस की तफ्तीश में ये भी पता लगा कि इन दोनों के तार एक फेक कॉल सेंटर से भी जुड़े हैं. फैजल और शाहबाज फेक कॉल सेंटर चलाने वाले को जाली आधार और वोटर कार्ड बना कर दिया करते थे. फेक कॉल सेंटर वाले जाली दस्तावेज के आधार पर बैंक अकाउंट खुलवाते थे. ठगी की रकम उन्हीं बैंक खातों में आती थी.
पुलिस को शक है कि फैजल और शाहबाज के साथ कुछ और लोग भी इस धंधे में शामिल हैं. पुलिस इनके एक साथी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस को इस बात की जानकारी भी मिली है कि दोनों आरोपी दिल्ली की किसी दुकान से सादा आधार कार्ड लाते थे और उस पर डिटेल भर कर आगे बेच देते थे. पुलिस दुकान वाले की पहचान करने की कोशिश में है.