scorecardresearch
 

यूपीः जीत के बाद लोनी के ब्लॉक प्रमुख के समर्थक ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल

फायरिंग का वायरल वीडियो बीती 10 जुलाई का बताया जा रहा है. वीडियो तब का है, जब लोनी ब्लॉक से भारतीय जनता पार्टी के समर्थित उम्मीदवार वंदना नागर ने ब्लाक प्रमुख का चुनाव जीता था. वीडियो लोनी के चिरोड़ी गांव का बताया जा रहा है.

Advertisement
X
वीडियो में आरोपी राइफल और पिस्टल से फायरिंग करता दिख रहा है
वीडियो में आरोपी राइफल और पिस्टल से फायरिंग करता दिख रहा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लोनी के चिरोड़ी गांव का बताया जा रहा है वीडियो
  • वीडियो में युवक पिस्टल और राइफल से कर रहा है फायरिंग
  • पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी

उत्तर प्रदेश के कई जिलों से जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद हर्ष फायरिंग के कई वीडियो सामने आए हैं. जिनमें कानून को ताक पर रखकर खुलेआम बंदूकों से आग उगली गई. ऐसा ही एक नया वीडियो अब गाजियाबाद के लोनी इलाके से सामने आया है. जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक राइफल से हर्ष फायरिंग करता हुआ दिख रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो बीती 10 जुलाई का बताया जा रहा है. वीडियो तब का है, जब लोनी ब्लॉक से भारतीय जनता पार्टी के समर्थित उम्मीदवार वंदना नागर ने ब्लाक प्रमुख का चुनाव जीता था. वीडियो लोनी के चिरोड़ी गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरीके से एक युवक पहले राइफल और फिर पिस्टल से फायर कर रहा है. 

वीडियो वायरल हो जाने के बाद गाजियाबाद पुलिस की नींद भी खुल गई. पुलिस ने खुद हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो का संज्ञान ले लिया है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फायरिंग करने वाले युवक का नाम अभिषेक बैंसला बताया जा रहा है. पुलिस लगातार उसकी धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है.

साथ ही पुलिस ने दावा किया है कि अगर वीडियो में दिख रहे हथियार लाइसेंसी हुए तो लाइसेंसधारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और उनके लाइसेंस निरस्त कराए जाएंगे. 

Advertisement

ज़रूर सुनें-- भारत में क्यों और कौन से इलाक़ों में गिरती है सबसे ज़्यादा आकाशीय बिजली?

आपको याद दिला दें कि अभी कुछ दिन पहले गाजियाबाद के ही साहिबाबाद थाना क्षेत्र के लाजपत इलाके में एक युवक की शादी से पहले आयोजित की गई बैचलर पार्टी में भी हर्ष फायरिंग की गई थी. जिससे एक युवक की जान चली गई थी. 

 

Advertisement
Advertisement