scorecardresearch
 

गाजियाबादः आयुध निर्माण फैक्ट्री के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, एक घायल

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात मुरादनगर की बताई जा रही है. जहां उखरालसी के रहने 40 वर्षीय ऋषि अपने परिवार के साथ रहते थे. मूल रूप से वह मसूरी के निवासी थे. वह मुरादनगर आयुध निर्माण फैक्ट्री में काम करते थे.

Advertisement
X
हमलावरों ने उनके घर के बाहर खड़े होकर गोलियां चलाई
हमलावरों ने उनके घर के बाहर खड़े होकर गोलियां चलाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर
  • पहले की बातचीत, फिर कर दी फायरिंग
  • गोली लगने से मौके पर ही ऋषि की मौत

यूपी के गाजियाबाद जिले में बदमाशों ने दिन दहाड़े आयुध निर्माण फैक्ट्री के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि उनके साथ मौजूद एक शख्स गोली लगने से घायल हो गया. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. अभी तक आरोपियों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. 

Advertisement

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात मुरादनगर की बताई जा रही है. जहां उखरालसी के रहने 40 वर्षीय ऋषि अपने परिवार के साथ रहते थे. मूल रूप से वह मसूरी के निवासी थे. वह मुरादनगर आयुध निर्माण फैक्ट्री में काम करते थे. बुधवार को उनके घर उनका मुनीम सुमित भी आया हुआ था. जो दादरी का रहने वाला है. 

ठीक उसी वक्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो शख्स उनके घर पहुंचे. उस वक्त  ऋषि और सुमित घर की दूसरी मंजिल पर बैठे थे. आवाज लगाने पर दोनों नीचे आए और वे दोनों बाइक पर आए लोगों से बातचीत करने लगे. इसके बाद जैसे ही ॠषि और सुमित उन युवकों के साथ घर से बाहर निकले, उन दोनों लोगों ने हथियार निकालकर ॠषि और सुमित पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

इसे भी पढ़ें-- पुणे: लेडी डॉक्टर के बेडरूम से बाथरूम तक लगे थे खुफिया कैमरे, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

Advertisement

गोली लगने से मौके पर ही ॠषि की मौत हो गई जबकि सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए. गोली चलने की आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग भी वहां जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ॠषि के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

ज़रूर सुनें-- पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ने से कैसे बदल रहे रोज़मर्रा में ख़र्च करने के तरीके?

घायल युवक सुमित को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक ॠषि प्रोपर्टी और ब्याज पर पैसे देने का काम भी करता था. इसलिए पुलिस हर एंगल से इस मामले की छानबीन कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement