scorecardresearch
 

गाजियाबादः बदमाशों ने शराब से भरा ट्रक लूटा, आगे जाकर पलट गया, स्थानीय लूट ले गए बोतलें

गाजियाबाद में शराब से भरे एक ट्रक को पहले कुछ बदमाशों ने लूटा. उसके बाद ट्रक आगे जाकर पलट गया. नतीजा ये हुआ कि राहगीर शराब की बोतलें लूटकर ले जाने लगे. ट्रक पलटने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है.
पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रक लूटकर ले जा रहे थे बदमाश
  • रास्ते में पलटा तो छोड़कर भाग गए
  • राहगीर लूट ले गए शराब की बोतलें
  • लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शराब से भरा ट्रक पलटने के बाद बोतलें लूटने के लिए वहां लोग इकट्ठे हो गए. ताज्जुब की बात ये है कि इस ट्रक को तीन बदमाश लूटकर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ट्रक पलट गया. जैसे ही ट्रक पलटा, बदमाश वहां से भाग गए. इसके बाद बोतलें लूटने के लिए वहां राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. फिलहाल पुलिस को बदमाशों की तलाश है.

Advertisement

असल में गाजियाबाद कोतवाली क्षेत्र में शराब के गोदाम से शराब लेकर चले टाटा 407 को अज्ञात बदमाशों ने हाईजैक किया. बदमाशों ने चालक और परिचालक के मोबाइल लूट लिए और दोनों को लोनी इलाके में उतार कर ट्रक लूटकर फरार हो गए. आगे जाकर रिस्तल गांव के पास ट्रक पलट गया और बदमाश उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए. बस फिर क्या था आसपास के रहने वाले लोगों और राहगीरों ने सड़क पर पड़ी शराब की बोतलों को लूटना शुरू कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस को जब ट्रक में भरी शराब और ट्रक की पूरी जानकारी मिली तो पुलिस भी हैरान रह गई, क्योंकि ये ट्रक बदमाश लूट कर भाग रहे थे पर रास्ते में ट्रक पलट गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. पुलिस अफसरों का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

झारखंड: हाथी के साथ सेल्फी ले रहा था शराबी, ऐसा पटका कि आंख बाहर लटक गई

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, विजयनगर में शराब से लदा एक मिनी ट्रक कोतवाली थाना क्षेत्र के नया बस अड्डे के पास पहुंचा. इस दौरान तीन हथियारबंद बदमाशों ने ट्रक को ओवरटेक कर लिया. इसके बाद दो बदमाश मिनी ट्रक में बैठ गए. बदमाश ट्रक को लोनी लेकर पहुंचे.

आगे जाकर बदमाशों ने ड्राइवर शहजाद और उसके साथी श्याम को उतार दिया और ट्रक ले भागे. रिस्तल रोड पर अचानक ये ट्रक पलट गया. ट्रक के पलटते ही इलाके के लोगों और राहगीरों में शराब को लूटने की होड़ सी मच गई. कोई एक बोतल, कोई दो बोतल तो कोई चार बोतल लेकर भाग खड़ा हुआ. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

 

Advertisement
Advertisement