scorecardresearch
 

BJP विधायक की मां के कानों से कुंडल लूटने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, एक के पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार

BJP विधायक की बुजुर्ग मां के कानों के कुंडल छीनने वाले तीन बदमाशों को गाजियाबाद पुलिस ने लोनी इलाके से एनकाउंटर में दबोच लिया. इनका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा. साथ ही लुटेरों के पास से लूटी अंगूठी और कुंडल समेत 315 बोर के तमंचे, 12 बोर के कारतूस भी बरामद किए हैं.

Advertisement
X
गाजियाबाद पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया.
गाजियाबाद पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया.

UP News: गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच तड़के लोनी इलाके में जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि उसके 2 साथी जंगल से गिरफ्तार किए गए. इन बदमाशों का एक साथ ही अभी फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश में कॉम्बिंग कर रही है. बताया जा रहा है कि इन बदमाशों ने कई लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक पर सवार 4 युवक आते दिखे. रोकने पर इन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और जंगल की तरफ भागने लगे. पुलिस की जवाबी फायरिंग में वसीम नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी और उसके दो साथियों को जंगल में भागने के दौरान गिरफ्तार कर लिए गए. इस दौरान उनका चौथा साथी फरार होने में कामयाब रहा. जिसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. 

दो दिन पहले ही इन बदमाशों ने विजयनगर थाना इलाके के प्रतापविहार में बुलंदशहर सदर के भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी की 80 वर्षीय मां संतोष देवी के कुंडल लूट लिए थे. बुजुर्ग महिला अपने घर से सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने तमंचा तानकर कुंडलों पर झपट्टा मारा. झपट्टे में कान से कुंडल नहीं निकले तो बदमाशों ने कटर से दोनों कानों में कट लगाकर कुंडल निकाल लिए, जिससे महिला के कानों से खून निकलने लगा था.  

Advertisement

पुलिस ने बदमाशों से लूटे गए कुंडल भी बारामद किए. साथ ही इनके पास से लूटी हुई अंगूठी, 315 बोर के तमंचे, 12 बोर के कारतूस भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों का नाम वसीम, प्रमोद और सुहेल हैं. इससे पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये लोग कौन-कौन सी वारदात में शामिल रहे थे.  
 

Advertisement
Advertisement