scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडाः घर के बाहर वकील की गोली मारकर हत्या, आधुनिक हथियार का इस्तेमाल

वकील की हत्या की खबर से पुलिस प्रशासन सकते में आ गया. आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि अधिवक्ता फतह मोहम्मद खान पर आधुनिक हथियार से फायरिंग की गई. अधिवक्ता को तीन गोली लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर के बाहर बदमाशों ने वकील को मारी गोली
  • तीन गोली लगने से हुई वकील की मौत
  • पुलिस कर रही है बदमाशों की तलाश

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक वकील की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन पर बाइक सवार दो बदमाशों ने हमला किया था. वकील को गोली मारने के बाद हमलावर बदमाश मौके से फरार हो गए. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

हत्या की यह वारदात बीटा-2 थाना क्षेत्र की है. जहां सेक्टर- 36 में एडवोकेट फतह मोहम्मद खान को उनके घर के बाहर बाइक पर आए दो बदमाशों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया. चश्मदीदों के मुताबिक बाइक सवार दो बदमाशों ने घर के बाहर घटना को अंजाम दिया. वकील को गोली मारकर बाइक सवार बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.

वकील की हत्या की खबर से पुलिस प्रशासन सकते में आ गया. आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि अधिवक्ता फतह मोहम्मद खान पर आधुनिक हथियार से फायरिंग की गई. अधिवक्ता को तीन गोली लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

देखें: आजतक LIVE TV

डीसीपी राजेश के मुताबिक फतह मोहम्मद खान अपने मुवक्किल से मिलने आए थे. जब वे वापस लौटे तो एक व्यक्ति ने उन पर हमला किया. जो उनका पीछा करते हुए वहां आया था. इस हत्याकांड के पीछे किसी संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है. इस संबंध में पुलिस को शिकायत भी मिली है. अब हर एंगल से इस हत्याकांड की जांच की जा रही है.

Advertisement

पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वकील फतह मोहम्मद खान की हत्या के पीछे कहीं इसके अलावा भी कोई और तो विवाद तो नहीं है. इसीलिए गहराई से मामले की जांच की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement